IPL 2024: ‘आपको स्पष्ट रूप से आक्रामक होने की आवश्यकता है’ हाई स्कोरिंग चेज को लेकर Daniel Vettori
आरसीबी ने हैदराबाद को 35 रनों से हराया था
अद्यतन - Apr 26, 2024 3:38 pm

IPL 2024: आईपीएल के जारी सीजन का 41वां मैच कल SRH और RCB के बीच खेला गया था। बता दें कि इस मैच में आरसीबी ने हैदराबाद को 35 रनों से हराकर, टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की थी। हालांकि, आरसीबी की पारी के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि हैदराबाद इस टारगेट को बड़ी ही आसानी से चेज कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 207 रनों का एक मजबूत टारगेट हैदराबाद के सामने जीत के लिए रखा। आरसीबी के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 51 रनों की पारी खेली, तो रजत पाटीदार (50 रन, 20 गेंद) और कैमरन ग्रीन (37 रन, 20 गेंद) ने तेज तर्रार पारियां खेली।
हालांकि, जब हैदराबाद आरसीबी से मिले इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 171 रन ही बना पाई और मैच को 35 रनों से गंवा दिया। दूसरी ओर, मैच के खत्म होने के बाद हैदराबाद टीम के हेड कोच डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) जो साल 2011-12 में आरसीबी की ओर से क्रिकेट खेल चुके हैं, उन्होंने कहा कि हाई स्कोरिंग टारगेट को चेज करते हुए आपको आक्रामक होने की जरूरत है।
हाई स्कोरिंग चेज को लेकर Daniel Vettori ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के बीच मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच के दौरान विटोरी ने कहा- मुझे लगता है कि विकेट बल्लेबाजी करने के लिए अच्छा था। जिन लोगों ने वहां पर बल्लेबाजी की, उन्होंने बताया कि पिच ऐसी है जहां पर आप स्कोर कर सकते हैं।
जब आप 207 रनों के हाई स्कोरिंग टारगेट का पीछा कर रहे होते हैं, तो किसी बल्लेबाज के लिए एंकर की भूमिका निभाना मुश्किल होता है। आपको स्पष्ट रूप से आक्रामक होने की आवश्यकता है।
विटोरी ने आगे कहा- पिछले चार मैचों में प्रदर्शन के बाद, आज हम जहां पहुंचे वो काफी निराशाजनक है। हमने सच में अच्छा क्रिकेट खेला, भले ही हम हार गए, लेकिन अगर हमारे हाथ में कुछ और विकेट होते, तो हम इस टारगेट को हासिल कर सकते थे।