‘आक्रमकता गेंदबाज के लिए जरूरी है..’- बाबर आजम के साथ हुई जुबानी जंग को लेकर मोहम्मद आमिर का बड़ा बयान
PSL मैच के दौरान बाबर आजम और मोहम्मद आमिर के बीच हुई थी जुबानी जंग।
अद्यतन - मार्च 15, 2023 7:00 अपराह्न

पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन में एक से बढ़कर एक शानदार मुकाबले खेले गए। 15 मार्च से लीग के प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो रहे हैं। पेशावर जाल्मी ने बाबर आजम की कप्तानी में प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। पेशावर जाल्मी 16 मार्च को इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ दूसरा प्लेऑफ मैच खेलेगी।
पाकिस्तान सुपर लीग के एक मैच के दौरान बाबर आजम और मोहम्मद आमिर के बीच करारी जंग छिड़ी थी। दरअसल बाबर आजम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देख मोहम्मद आमिर मैदान में गुस्से से लाल-पीले हो गए थे। दोनों खिलाड़ियों के बीच इस जंग ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। मोहम्मद आमिर ने अब बाबर आजम के साथ हुए बहस को लेकर बड़ा बयान दिया हैं।
बाबर आजम के साथ जंग को लेकर मोहम्मद आमिर का बड़ा बयान
PSL के एक मैच के दौरान बाबर आजम ने मोहम्मद आमिर द्वारा डाले गए ओवर में चौका लगाया था। जिसके बाद मैदान पर आमिर काफी गुस्से में दिखे थे। इस घटने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच अनबन की खबरें जोर पकड़ रही है। जिसे लेकर मोहम्मद आमिर ने बताया, ‘मेरे हिसाब से इस तरह की राइवलरी बहुत जरूरी है। आप हमेशा बेस्ट बल्लेबाज के खिलाफ बेस्ट देना चाहते हैं। और आक्रमकता एक गेंदबाज के लिए जरूरी है। एक बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच राइवलरी फैंस को आकर्षित करती है।’
बाबर आजम को लेकर जहर उगलते रहते हैं आमिर
PSL के दौरान मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम को लेकर एक बड़ा स्टेटमेंट भी दिया था। आमिर ने कहा था कि, उनके लिए बाबर आजम या किसी टेलेंडर को गेंदबाजी करना समान है। मोहम्मद आमिर ने कहा था, ‘मुझे व्यक्तिगत रूप से इस तरह की चुनौतियां पसंद है। क्योंकि यह मुझे केंद्रित रखती है।’
आमिर ने आगे कहा, ‘मेरा काम विकेट लेना और अपनी टीम के लिए मैच जीतना है। मेरे लिए बाबर आजम को गेंदबाजी करना किसी 10वें बल्लेबाज का सामना करने के समान होगा।’ मोहम्मद आमिर की टीम कराची किंग्स पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन से बाहर हो चुकी है। जिसके चलते आमिर इस वक्त लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एशिया लायंस के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं।