'मैंने अपने सबसे करीबी दोस्त को खो दिया'- साइमंड्स के निधन पर चहल ने किया भावुक पोस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मैंने अपने सबसे करीबी दोस्त को खो दिया’- साइमंड्स के निधन पर चहल ने किया भावुक पोस्ट

साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले थे।

Andrew Symonds & Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)
Andrew Symonds & Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट जगत से बहुत ही दुखद खबर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर एंड्र्यू साइमंड्स का 14 मई (शनिवार) को क्ववींसलैंड में एक कार एक्सीडेंट में निधन हो गया। इस साल यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए तीसरा बड़ा नुकसान है, जब उसके किसी क्रिकेटर का निधन हुआ। सायमंड्स से पहले महान शेन वॉर्न और रोडनी मार्श का निधन हुआ था और अब सायमंड्स के निधन से क्रिकेट जगत एकदम हैरान रह गया है।

साइमंड्स के निधन के बाद, वीवीएस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ कुछ अन्य भारतीय क्रिकेटरों ने भी उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इसी क्रम में युजवेंद्र चहल जो एंड्र्यू साइमंड्स के काफी अच्छे दोस्त हैं उन्होंने भी उनके लिए एक भावुक पोस्ट लिखा।

चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साइमंड्स के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, “आज मैंने अपना सबसे करीबी आदमी खो दिया है। आप सिर्फ एक सहयोगी नहीं थे मेरा परिवार, मेरे साइमंड्स चाचा। मैं आपको बहुत याद करूंगा RIP

यहां देखिए युजवेंद्र चहल का वो इंस्टाग्राम पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

एंड्रयू साइमंड्स से चहल की पहली मुलाकात साल 2011 में हुई थी, जब ये दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। उसी समय से दोनों खिलाड़ियों के बीच गहरी दोस्ती हुई जो अभी तक बनी हुई थी। 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर युजवेंद्र चहल ने साइमंड्स से मुलाकात की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा था- कुछ दोस्ती समय और दूरियों से कम नहीं होती। इसके साथ ही उन्होंने साइमंड्स को साइमो अंकल भी नाम दिया था।

यहां देखिए इंस्टाग्राम पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

साइमंड्स ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक प्रमुख हिस्सा थे जो 2000 के दशक में सभी प्रारूपों में दुनिया की नंबर एक टीम हुआ करती थी। ऑलराउंडर का 11 साल का लंबा करियर था जो कई शानदार पलों और कुछ विवादास्पद घटनाओं से भरा रहा था। सायमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले थ। इस दौरान उनके बल्ले से सभी फॉर्मेट में क्रमश: 1462, 5088 और 337 रन निकले।

close whatsapp