रियान पराग जैसे ही पहुंचे मैच के बाद होटल, उनकी मां की ममता ने सभी को भावुक कर दिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

रियान पराग जैसे ही पहुंचे मैच के बाद होटल, उनकी मां की ममता ने सभी को भावुक कर दिया

रियान पराग से जुड़ा एक वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर काफी वायरल।

Riyan Parag (Image Credit- Instagram)
Riyan Parag (Image Credit- Instagram)

IPL का एक सीजन खिलाड़ी का करियर बना देता है या बिगाड़ देता है, ऐसा ही कुछ RR टीम के बल्लेबाज रियान पराग के साथ हो रहा है। जहां सालों से पराग राजस्थान टीम का हिस्सा हैं, लेकिन 2023 तक को वो टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और हर बार सोशल मीडिया पर Trolling का शिकार होते हैं। लेकिन इस बार पराग के लिए कहानी बदल गई है और साथ ही उनसे जुड़ा एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा रहा है।

ऑरेंज कैप आ गई रियान पराग के पास

जी हां, आपने एक दम सही पढ़ा है, महज तीन मैचों के बाद ही रियान पराग ने ऑरेंज कैप पहन ली है और वो हर मैच में जमकर रन बना रहे हैं। अब तक खेले गए 3 मैचों में रियान ने 181 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। साथ ही इस बार पराग एक अलग ही लय में नजर आ रहे हैं और सब बोल रहे हैं कि इस बल्लेबाज का 2.0 वर्जन दिख रहा है आईपीएल में।

रियान पराग अपनी मां के लाडले बेटे हैं

*रियान पराग से जुड़ा एक वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर काफी वायरल।
*जहां इस वीडियो में मैच के बाद होटल पहुंचते ही अपनी मां से मिले पराग।
*इस दौरान रियान की मां का प्यार आया सामने, बेटे को लगा लिया अपने गले।
*साथ ही उनकी मां ने बैग से निकालकर पहनाई पराग को ऑरेंज कैप भी।

ये वीडियो वायरल हो रहा है रियान पराग का सोशल मीडिया पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

एक नजर डालते हैं RR टीम की इस तस्वीर पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

हद से ज्यादा Troll हुआ है ये बल्लेबाज

रियान पराग को 2023 तक फैन्स ने मैदान और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा Troll किया था, जिससे ये बल्लेबाज खुद भी परेशान था और पिछले सीजन में उन्होंने इसे लेकर RR के एक वीडियो में बात भी की थी। लेकिन अब बल्लेबाज के लिए कहानी बदल रही है और वो सबके फेवरेट बनते जा रहे हैं। कल MI के खिलाफ उन्होंने नाबाज 54 रन बनाए थे।

close whatsapp