WI v IND: आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाजों को चौथे टी-20 से पहले वसीम जाफर ने दी अहम सलाह
शुरुआती दो मैच हारने के बाद तीसरे मैच में टीम इंडिया ने की थी शानदार वापसी।
अद्यतन - Aug 12, 2023 1:46 pm

फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे टी20 मैच से पहले, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने आगामी मुकाबले को लेकर अपने विचार साझा किए। इसके साथ ही उन्होंने इस मुकाबले के लिए पिच की भूमिका को लेकर बात की, साथ ही भारत की बल्लेबाजी क्रम के बारे में चिंताओं के बारे में भी बताया। जाफर का मानना है कि फ्लोरिडा की पिच बल्लेबाजी के लिए बिल्कुल उपयुक्त होगी।
आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को चौथे टी-20 में करना होगा अच्छा प्रदर्शन- वसीम जाफर
वसीम जाफर का मानना है कि फ्लोरिडा की पिच आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार होगी। उन्होंने कहा, “सैमसन को रन बनाने हैं। यह एक हाई स्कोरिंग मैदान है जहां गेंद बल्ले पर आएगी और वह यहां बल्लेबाजी करना पसंद करेगा। चाहे वह हों या शुभमन गिल या जयसवाल, अगर आप खराब फॉर्म में हैं तो आपको इससे बेहतर पिच नहीं मिलेगी। इसलिए उन्हें इसका अधिकतम लाभ उठाने की जरूरत है।”
इसी बीच वसीम जाफर ने वेस्टइंडीज के टी-20 कप्तान रोवमैन पॉवेल की भी सराहना की और उनके कप्तानी गुणों और खेल जागरूकता की सराहना की। जाफ़र के अनुसार, कप्तान के रूप में पॉवेल की ज़िम्मेदारी ने उनके ऑन-फील्ड प्रदर्शन को काफी बढ़ावा दिया है।
जाफर ने की पूरन और पॉवेल की तारीफ
उन्होंने कहा कि, “ऐसा लगता है कि कप्तानी की ज़िम्मेदारी का उन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। जाफर ने कहा, निकोलस पूरन के बाद अगर कोई ऐसा बल्लेबाज है जिस पर वेस्टइंडीज निर्भर है तो वह रोवमैन पॉवेल हैं। वहीं जाफर ने पूरन को जल्दी आउट करने को लेकर भी बात की। उनका मानना है कि, विंडीज टीम की उनकी बल्लेबाजी क्षमता पर भारी निर्भरता थी।
जाफ़र ने कहा कि, “निकोलस पूरन उनके तुरुप का इक्का हैं। वह एक बड़ी पारी खेलनी की क्षमता रखते हैं। पूरन और पॉवेल के अलावा दूसरा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया है और उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।”
वहीं अगर इस सीरीज की बात करें तो वेस्टइंडीज अभी यहां 2-1 से आगे हैं। शुरू के दो मुकाबलों में जहां वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की वहीं तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की। अब टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए बचे हुए दोनों मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।