MI टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा रखते हैं अपने बल्लों का खास ख्याल, शायद रोहित से सीखा है सब - क्रिकट्रैकर हिंदी

MI टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा रखते हैं अपने बल्लों का खास ख्याल, शायद रोहित से सीखा है सब

MI vs LSG मैच से पहले बल्लेबाज तिलक वर्मा का एक वीडियो आया है सामने।

Tilak Varma (Image Credit- Instagram)
Tilak Varma (Image Credit- Instagram)

तिलक वर्मा ने दिखा दिया है कि वो MI टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं, साथ ही तिलक ने खुद को काफी कम समय में साबित किया है और इस सीजन भी वो दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपना एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें ये युवा बल्लेबाज अपने बल्ले का खास ख्याल रखते हुए नजर आ रहा है।

MI टीम के लिए अभी तक तिलक वर्मा ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

जी हां, भले ही MI टीम का प्रदर्शन IPL 2024 में हद से ज्यादा फ्लॉप रहा हो, लेकिन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। जहां इस खिलाड़ी ने 9 मैचों में कुल 336 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं। वहीं तिलक को अब फैन्स मुंबई टीम की BACK BONE कहने लगे हैं, ऐसे में देखना अहम होगा की क्या ये टीम IPL 2025 के लिए इस बल्लेबाज को अपने साथ रखती है या फिर रिलीज कर देती है।

तिलक वर्मा और बल्लों से उनका ये खास प्रेम…

*MI vs LSG मैच से पहले बल्लेबाज तिलक वर्मा का एक वीडियो आया है सामने।
*जहां अपने बल्लों का खास ध्यान रखते नजर आ रहा है ये युवा बल्लेबाज।
*वीडियो में तिलक ने बोले- अगर बल्ला थोड़ा सा भी टूटता है, तो मुझे अच्छा नहीं लगता।
*साथ ही तिलक वीडियो में अपने बल्ले को खुद रिपेयर करते हुए आ रहे हैं नजर।

तिलक ने अपने सोशल मीडिया पर अपना ये वीडियो किया है शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)

एक नजर MI टीम के इस वीडियो पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है

लखनऊ सुपर जायंट्स

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसीन खान, यश ठाकुर।

मुंबई इंडियंस

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढे़रा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्युक वुड, जसप्रीत बुमराह।

close whatsapp