IPL 2024 शुरू होने से पहले ही KKR ने बना दिया माहौल, बच्चों के बीच है टीम का सुपर क्रेज
इस समय जारी है IPL के लिए KKR टीम का एक स्पेशल कैंप।
अद्यतन - Mar 2, 2024 5:03 pm

इस बार का IPL 2024 KKR टीम के लिए काफी ज्यादा अलग होने वाला है, जहां टीम में कुछ नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। तो कप्तान भी इस सीजन के जरिए वापसी कर रहा है, वहीं कोचिंग स्टाफ के साथ भी बड़ा नाम जुड़ा है। दूसरी ओर अय्यर की टीम ने लीग की तैयारी शुरू कर दी है और पहले से ही खिलाड़ियों ने एक अलग माहौल सेट कर दिया है जिसका नजारा हाल ही में देखने को मिला है।
क्या-क्या बदलाव हुए हैं KKR टीम में इस बार?
साल 2023 में KKR टीम की कप्तानी नितीश राणा ने की थी, जिसका कारण था श्रेयस अय्यर का चोटिल होना। वहीं इस साल अय्यर फिट हैं और वो आपको फिर से कप्तानी करते हुए नजर आए जाएंगे, दूसरी ओर एक पुराना नाम टीम के साथ फिर से जुड़ गया है। जहां बतौर मेंटोर गौतम गंभीर LSG टीम का साथ छोड़ चुके हैं और अब वो KKR के मेंटोर के तौर पर आपको मैदान पर नजर आएंगे। साथ ही एक बार फिर से टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी की रिंकू सिंह पर सभी की नजर होगी, जिन्होंने साल 2023 के सीजन में काफी कड़क प्रदर्शन किया था टीम के लिए।
मतलब KKR टीम के चाहने वाले भी कम नहीं हैं बॉस
*इस समय जारी है IPL के लिए KKR टीम का एक स्पेशल कैंप।
*जिसके कुछ वीडियो हो रहे हैं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।
*इन वीडियो में बच्चों में दिखा टीम के लिए कमाल का क्रेज।
*इस दौरान खिलाड़ियों से काफी उत्साहित होकर बात कर रहे थे बच्चे।
KKR टीम के अभ्यास सत्र के दौरान कुछ बच्चे
धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह का भी भारी क्रेज है
कुछ इस प्रकार होगी अय्यर की टीम IPL 2024 के लिए
नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जेसन रॉय, सुनील नरायन, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन।