जब चिन्नास्वामी के मैदान पर दो नन्हे फैन करने लगे विराट को कप्तान बनाने की मांग - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब चिन्नास्वामी के मैदान पर दो नन्हे फैन करने लगे विराट को कप्तान बनाने की मांग

हाल ही में रोहित शर्मा को बनाया गया था सभी फॉर्मेट का कप्तान।

Fan Poster for Virat Kohli (Photo Source: Twitter&Getty)
Fan Poster for Virat Kohli (Photo Source: Twitter&Getty)

भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह सीरीज बतौर पूर्णकालिक टेटस कप्तान रोहित शर्मा का पहला टेस्ट मैच था और यहां अब तक उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है। भले इस सीरीज में ररोहित बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हो लेकिन कप्तानी से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है।

इस बीच दो युवा क्रिकेट प्रशंसकों टेस्ट मैच में विराट कोहली के लिए खास पोस्टर लेकर पहुंचे थे जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। दरअसल दो बच्चे एक पोस्टर लेकर टेस्ट मैच देखने पहुंचे थे, जिसके द्वारा उन्होंने फिर से विराट कोहली को टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने की मांग की है।

मैच के दौरान उस नन्हे फैन को पोस्टर पकड़े हुए देखा गया, जिस पर लिखा था, “रोहित #isnotmycaptain फिर से कोहली को कप्तान बनाओ #GOAT।” कुछ ही समय में यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और बहुत सारे प्रशंसकों ने उस पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

यहां देखिए विराट कोहली के लिए फैन का वो पोस्टर

बता दें कि विराट के नेतृत्व में, भारतीय टीम अक्टूबर 2016 से मार्च 2020 के बीच लगातार 42 महीनों तक ICC टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रही और कभी भी घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं हारी। वहीं इस टेस्ट मैच की बात करें तो फ़िलहाल इस मुकाबले पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत बनती हुई नजर आ रही है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद श्रीलंका अभी भी भारत 419 रन से पीछे है और उनके पास 9 विकेट बचे हुए हैं।

उन्होंने अपनी दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने का विकेट खो दिया। पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने इसे सुरक्षित रूप से खेला और उसके बाद टीम का कोई नुकसान नहीं होने दिया।

close whatsapp