मोर्ने मोर्कल ने की मयंक यादव की तारीफ

“मुझे गर्व है कि उन्होंने अपने डेब्यू मैच में….”- मयंक यादव की गेंदबाजी के फैन हुए मोर्ने मोर्कल

PBKS के खिलाफ मैच में मोर्केल ने तीन विकेट अपने नाम किए।

Mayank Yadav & Morne Morkel (Photo Source: X/Twitter)
Mayank Yadav & Morne Morkel (Photo Source: X/Twitter)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के युवा खिलाड़ी मयंक यादव ने अपने आईपीएल डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। 21 वर्षीय ,मयंक ने IPL 2024 के 11वें मैच में डेब्यू किया, जो उनके लिए अंत में काफी यादगार रहा। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में पंजाब ने भी शानदार शुरुआत की।

पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, एक समय ऐसा लग रहा था कि पंजाब आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेगा। लेकिन मयंक यादव ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत इस मैच में लखनऊ की वापसी करवाई और तीन विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया।

LSG के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने की मयंक यादव की तारीफ

उनके प्रदर्शन ने LSG के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल को काफी प्रभावित किया। पूर्व स्टार मयंक यादव के IPL डेब्यू में उनके प्रदर्शन को देखने के बाद जमकर उनकी तारीफ की है। न्यूज 18 के हवाले से मोर्ने मोर्केल ने कहा कि, “युवा मयंक ने शानदार गेंदबाजी की और विकेट हासिल किए। पिछले साल यह कठिन था क्योंकि पहले अभ्यास मैच के बाद वह चोटिल हो गये थे। हम उसको अच्छे से मैनेज कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “हमने प्लेयर से अच्छी विकेट पर अपने बेसिक्स के साथ गेंदबाजी करने के लिए कहा। उनसे कहा कि वह अपनी लेंथ पर बने रहें और बाउंसर का इस्तेमाल करें। गर्व है कि वह आया और गर्मी और उमस के बावजूद अच्छी गेंदें फेंकी। यह किसी को नहीं पता था कि विकेट कैसा खेलेगा, हमें परिस्थितियों के अनुसार ढलना होगा और उनका उपयोग करना होगा।”

गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को दूसरी पारी में 178 रनों के स्कोर पर रोक दिया और 21 रनों से मैच जीत लिया। यादव को उनके शानदार स्पैल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए और 27 रन दिए। उनको इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

close whatsapp