क्या दिन आ गए हैं! अब 20 साल के यश ढुल की कप्तानी में रणजी खेलेंगे इशांत शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या दिन आ गए हैं! अब 20 साल के यश ढुल की कप्तानी में रणजी खेलेंगे इशांत शर्मा

यश ढुल ने 9 ही फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं।

Nitish Rana, Yash Dhull and Ishant Sharma (Image Credit- Twitter)
Nitish Rana, Yash Dhull and Ishant Sharma (Image Credit- Twitter)

13 दिसंबर से शुरू हो रही रणजी सीजन के लिए दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने युवा खिलाड़ी यश ढुल को दिल्ली की कमान सौंपी है। बता दें कि अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया की कमान संभाले एक साल भी नहीं हुआ था कि उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है।

साथ ही बात दें कि रणजी मैच का शुभारंभ एलीट ग्रुप बी में दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच होने वाले पहले मैच से होगा। पिछले साल ही दिल्ली रणजी टीम में शामिल हुए यश ढुल को 9 मुकाबले खेलने के बाद टीम की कमान सौंप दी गई है। इसके साथ ही वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दिल्ली की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

20 साल के कप्तान की कप्तानी में खेलेंगे इंशात शर्मा और नितीश राणा

बता दें कि यश ढुल की उम्र अभी 20 साल और एक महीने की है। लेकिन दूसरी तरफ उनकी कप्तानी में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले इशांत शर्मा और अनुभवी लैफ्ट हैंड बल्लेबाज नितीश राणा खेलते हुए नजर आएंगे। इशांत शर्मा को पहले दो मैचों की लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है।

वहीं यश ढुल ने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 72 की औसत से 820 रन बनाए हैं, इस दौरान ढुल ने 4 शतक भी लगाए हैं। यश ढुल को दिल्ली टीम की कमान सौंपने के बाद दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के एक अधिकारी ने कहा, कहीं न कहीं हमें एक लाइन खींचनी थी।

हमें एक परिवर्तन करने की आवश्यकता है। पिछले साल के कप्तान प्रदीप सांगवान को बाहर करना पड़ा क्योंकि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद अधिकारी ने कहा ईशांत को भी कुछ मैच दिए गए हैं। आशा करते हैं कि उनके कंधों पर और अधिक जिम्मेदारी होगी।

रणजी सीजन के लिए दिल्ली की टीम: 

यश ढुल (कप्तान), हिम्मत सिंह (उपकप्तान), ध्रुव शौर्य, अनुज रावत (विकेटकीपर), वैभव रावल, ललित यादव, नीतीश राणा, आयुष बडोनी, ऋतिक शौकीन, शिवांक वशिष्ठ, विकास मिश्रा, जोंटी सिद्धू, ईशांत शर्मा, मयंक यादव, हर्षित राणा, सिमरजीत सिंह लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर) और प्रांशु विजयरन।

close whatsapp