इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौका देंगे- शिखर धवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौका देंगे- शिखर धवन

6 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा।

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ के श्री अटल विहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरेगी। रोहित शर्मा समेत अन्य सभी सीनियर खिलाड़ी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी हैं।

हालांकि धवन का नाम टी-20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं है, लेकिन वह भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में शिखर धवन भारत की कमान संभालेंगे। उन्हें एकदिवसीय सीरीज के दौरान युवा और कम अनुभवी खिलाड़ियों का नेतृत्व करना होगा। इस सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया के स्टैंड इन कप्तान शिखर धवन ने कुछ बड़े बयान दिए हैं।

धवन का मानना ​​​​है कि प्रोटियाज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मौका मिलेगा। आपको बता दें कि इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने रजत पाटीदार, मुकेश कुमार और शाहबाज अहमद जैसे युवा खिलाडियों को चुना है।

वनडे सीरीज से पहले धवन ने दिया बड़ा बयान

वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “2023 विश्व कप से पहले यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होगी। एक बड़ी टीम के खिलाफ खेलने से युवाओं को अधिक सीखने का मौका मिलेगा। इससे उनका अनुभव और आत्मविश्वास बढ़ेगा। वे अच्छा कर रहे हैं। जितना वे खेलेंगे उतना वो अपनी गलतियों से सीखेंगे। मेरे लिए विश्व कप से पहले जितना संभव हो सके खेलना महत्वपूर्ण है।”

धवन ने आगे कहा कि, “जब भी संभव होता है, मैं अपना अनुभव युवा खिलाड़ियों के बीच साझा करता हूं। अब मुझ पर नई जिम्मेदारी है लेकिन मैं चुनौतियों में अवसर देखता हूं और इसका आनंद लेता हूं।”

close whatsapp