'क्रीज पर टिकने से कुछ नहीं होगा, रन बनाना होगा'- पाक के खिलाफ मुकाबले से पहले गंभीर ने रोहित को दी सलाह - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘क्रीज पर टिकने से कुछ नहीं होगा, रन बनाना होगा’- पाक के खिलाफ मुकाबले से पहले गंभीर ने रोहित को दी सलाह

आज श्रीलंका के पल्लेकेले में भारत और पाकिस्तान की टीमें होंगी आमने-सामने।

Gautam Gambhir and Rohit Sharma
Gautam Gambhir and Rohit Sharma. (Photo Source: Instagram and Getty Images)

टीम इंडिया एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमें शनिवार, 2 सितंबर को एक-दूसरे के सामने होंगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी मुकाबले में कौन सी टीम जीत दर्ज करती है। इस मुकाबले के दौरान फैंस को पाकिस्तानी गेंदबाज और भारतीय बल्लेबाजों के बीच एक कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

उसी के बारे में बोलते हुए, पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने की बजाय पाक गेंदबाजों के खिलाफ अटैक करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्हें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि वो कैसे पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ रन बना सकते हैं।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान पर कहा कि, “रोहित शर्मा और शुभमन गिल को  शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के खिलाफ अपना माइंडसेट साफ़ रखना होगा। उन्हें रन बनाने पर ध्यान देना होगा टिकने पर नहीं। जब आप रन बनाते हैं, तो आप बेहतर लय में होते हैं और बेहतर बैकलिफ्ट और फुटवर्क करते हैं।” 

बाबर आजम को लेकर भी गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

इसी शो में गौतम गंभीर ने बाबर आजम को लेकर कहा कि, उनको किसी संदेश की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने 104 मैचों में जो संदेश दिया है, वही उनके लिए बहुत है। अगर आप 104 मैचों में 19 शतक बना सकते हैं, तो मुझे विश्वास है कि वह खेल के सभी फॉर्मेट में टॉप-2 या 3 खिलाड़ियों में शुमार होंगे। इसलिए उन्हें किसी खास मैसेज की आवश्यकता नहीं है। बाबर आजम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हैं, लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक के सामने उनकी असली परीक्षा होगी।

आपको बता दें कि आज श्रीलंका के पल्लेकेले में भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के दौरान देशों के फैंस को निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि वहां के वेदर रिपोर्ट्स की माने तो आज कैंडी में भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: लगातार दो हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने किया अपनी टीम में बड़ा बदलाव

close whatsapp
क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बांग्लादेश के 3 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा बार लिए हैं 10 विकेट 3 खिलाड़ी जिन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2023 में जगह मिलनी चाहिए थी 5 खिलाड़ी जिन्होंने 1 IPL की टीम के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा रन IPL 2024: ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को RCB करेगी टारगेट IPL 2024 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस पानी की तरह बहाएगी पैसा 5 खिलाड़ी जो T20I डेथ ओवरों में करते हैं सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी IPL 2024: ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजियों के जेब में बचे हैं इतने करोड़- साल 2023 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी IPL 2024: फ्रेंचाइजियों ने इन 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया रिलीज, देखें लिस्ट