IPL 2023: हैरी ब्रूक को पहला आईपीएल शतक जड़ने में ब्राइन लारा ने की थी मदद, ब्रूक ने खुद किया खुलासा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: हैरी ब्रूक को पहला आईपीएल शतक जड़ने में ब्राइन लारा ने की थी मदद, ब्रूक ने खुद किया खुलासा 

केकेआर के खिलाफ 55 गेंदों में नाबाद शतकीय पारी खेली थी ब्रूक ने

Harry Brook (Image Source: BCCI-IPL/Twitter)
Harry Brook (Image Source: BCCI-IPL/Twitter)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक के लिए आईपीएल 2023 अब तक मिला-जुला ही रहा है। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए है।

गौरतलब है कि आईपीएल के जारी 16वें सीजन के शुरूआती कुछ मैचों में हैरी ब्रूक ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी, लेकिन उसके बाद उन्हें हेड कोच ब्राइन लारा ने बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट किया। पहले वे पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली थी।

तो वहीं अब अपनी इस पारी के पीछे की प्लानिंग को लेकर हैरी ब्रूक ने बड़ा बयान दिया है। ब्रूक ने कहा है कि उन्हें शतक लगाने में सनराइजर्स हैदराबाज के हेड कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्राइन लारा ने बड़ी मदद की थी।

हैरी ब्रूक ने ब्राइन लारा को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 55 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से खेली गई 100* रनों की नाबाद पारी को लेकर हैरी ब्रूक ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बड़ा बयान दिया है। ब्रूक ने कहा- उन्होंने (ब्राइन लारा) मुझे कहा कि तुम एक टेस्ट प्लेयर है।

वे (ब्राइन लारा) जानते थे कि मैं स्विंग गेंदबाजी को फेस कर सकता हूं। इसलिए उन्होंने मुझे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा। मैंने इससे पहले ऐसा नहीं किया था, लेकिन मैंने अपने दूसरे ही मैच में शतक लगाया।

दूसरी ओर आपको हैरी ब्रूक के बारे में बताएं तो सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें आईपीएल 2023 के लिए हुई नीलामी में 13.25 करोड़ की भारी-भरकम राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया था। तो वहीं ब्रूक आईपीएल के जारी सीजन में खेले गए 8 मैचों में 23.28 की औसत से सिर्फ 163 रन ही बना पाए हैं। तो अब वह 4 मई, गुरूवार को केकेआर के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp