राहुल द्रविड़ की कोचिंग की आलोचनाओं के बीच ग्रीम स्मिथ ने कहा- 'उन्हें भारत के पुनर्निर्माण के लिए एक उचित अवसर देना होगा' - क्रिकट्रैकर हिंदी

राहुल द्रविड़ की कोचिंग की आलोचनाओं के बीच ग्रीम स्मिथ ने कहा- ‘उन्हें भारत के पुनर्निर्माण के लिए एक उचित अवसर देना होगा’

द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया एशिया कप, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 और WTC फाइनल 2023 गंवा चुकी है।

Graeme Smith and Rahul Dravid (Image Credit- Twitter)
Graeme Smith and Rahul Dravid (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट जगत में राहुल द्रविड़ की कोचिंग रणनीतियों की आलोचनाओं के बीच साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उनका समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है। स्मिथ का कहना है कि उन्हें टीम इंडिया के पुनर्निर्माण के लिए एक उचित अवसर देना होगा।

गौरतलब है कि यूएई में हुए 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच के पद पर बने हुए हैं। हालांकि, अभी तक उनकी कोचिंग में टीम इंडिया कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। बता दें कि पिछले साल टीम को एशिया कप और उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हार का सामना करना पड़ा था।

तो वहीं हाल में ही राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस दौरान टीम इंडिया ने इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल जरूर की है।

द्रविड़ को लेकर ग्रीम स्मिथ ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि राहुल द्रविड़ को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में बात करते हुए ग्रीम स्मिथ ने कहा- जब आप भारतीय क्रिकेट में लीडरशिप की भूमिका में शामिल होते हैं, तो कुछ चीजें ऐसी होती है जिसे आपको पूरा करना होता है। भारत में खिलाड़ियों की क्वालिटी शानदार है। भारत दो या तीन टीमें एक साथ रख सकता है।

स्मिथ ने इस इंटरव्यू में आगे कहा- वह (राहुल द्रविड़) एक क्वालिटी मैन और एक क्वालिटी परफॉर्मर हैं। वह कोच के रूप में शानदार दिखा है। आपको उन्हें भारतीय टीम के पुनर्निर्माण के लिए उचित अवसर देना होगा।

दूसरी ओर अब राहुल द्रविड़ का भारतीय क्रिकेट टीम के साथ नया असाइनमेंट अगले महीने शुरू होने वाला वेस्टइंडीज दौरा है, जहां पर टीम इंडिया तीनों फाॅर्मेट में खेलती हुई नजर आएगी। देखने लायक बात होगी कि इस दौर पर टीम इंडिया को लेकर द्रविड़ के पास क्या रणनीतियां है।

close whatsapp