राजनीति की पिच पर डेब्यू करने जा रहे हैं युसूफ पठान, इस पार्टी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
भारत के 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे युसूफ पठान।
अद्यतन - मार्च 10, 2024 2:46 अपराह्न

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युसूफ पठान अब जल्द ही राजनीति की पिच ओर डेब्यू करने वाले हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान मई 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल के बरहमपुर निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए चुनाव लड़ेंगे। इसी के साथ वो राजनीति की पिच पर अपना कदम रखने के लिए तैयार हैं।
तृणमूल कांग्रेस (TMC) का प्रतिनिधित्व करते हुए, पठान का कदम पार्टी की रणनीति के अनुरूप है। दरअसल यह पार्टी कोलकाता के प्रतिष्ठित ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ‘जन गर्जन सभा’ नामक अपने 2024 अभियान के भव्य उद्घाटन की तैयारी की थी। टीएमसी ने इस कार्यक्रम के दौरान 42 उम्मीदवारों के अपने लिस्ट की घोषणा करने की योजना बनाई थी, जो एक उच्च-स्तरीय चुनावी प्रतियोगिता के लिए मंच तैयार करेगी।
https://twitter.com/me_sanjureddy/status/1766750662434709944
वहीं इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी आगामी चुनावों के लिए रैली का नेतृत्व किया था। अभिषेक बनर्जी ने उम्मीद जताई थी कि इस कार्यक्रम में लगभग छह से आठ लाख समर्थकों और विभिन्न जिलों के कई ब्लॉक स्तर के नेता मौजूद रहेंगे। बनर्जी का मानना था कि समर्थकों के आने से माहौल को उत्साहित करने और एक उत्साही चुनावी अभियान के लिए आधार तैयार करने में मदद मिलेगी।
कोलकाता से है युसूफ पठान का पुराना रिश्ता
युसूफ पठान का कोलकाता के साथ गहरा नाता है, उन्हें 2014 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने ‘राइट टू मैच’ विकल्प के माध्यम से 3.25 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स दोनों फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं।
24 मई, 2014 को उन्होंने आईपीएल में दूसरा सबसे तेज 50 रन बनाया, और 15 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल करके इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया। पठान की आतिशबाज़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचाया था और टीम को उस सीजन खिताब जीतने में मदद की थी।