युसूफ पठान ने अपने उपर लगे बैन पर दी सफाई
अद्यतन - जनवरी 9, 2018 4:00 अपराह्न

भारतीय टीम टीम के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी और आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले युसूफ पठान उस समय खबरों में आ गए जब सभी को इस बात का पता चला कि उन्हें बीसीसीआई ने डोपिंग टेस्ट में फेल हो जाने के कारण उनपर बैन लगा दिया.
अक्टूबर 2017 में लगा था बैन
युसूफ पठान पर बीसीसीआई ने अक्टूबर 2017 में एंटी डोपिंग कोड के तहत 5 महीने का बैन लगाया था. युसूफ ने इस बात का खुलासा स्वयं किया जिसके लिए उन्होंने मीडिया में एक स्टेटमेंट जारी किया जिससे सारी बाते साफ हो गयीं और उनपर लगा ये बैन 14 जनवरी 2018 को खत्म भी हो रहा है जिसका मतलब युसूफ के आईपीएल में खेलने को लेकर अब कोई भी संदेह नहीं है.
यहाँ पर देखिये युसूफ का स्टेटमेंट
Yusuf's statement:
I wish to thank the @BCCI for allowing me to plead my case in a fair and reasonable manner. pic.twitter.com/S83TNUpqxZ— Yusuf Pathan (@iamyusufpathan) January 9, 2018
बीसीसीआई से मिला लेटर
युसूफ पठान ने जिस समय अपना ये स्टेटमेंट जारी किया तो उसमे एक लेटर भी उन्होंने डाला है जिसमे इस खिलाड़ी ने लिखा है कि “मुझे ये लेटर अक्टूबर 2017 में बीसीसीआई से मिला था जिसमे लिखा था मेरे डोप टेस्ट में“टरबुटालाइन” निकला है जो एक प्रतिबंधित दवाई है. युसूफ ने बारे में अपनी तरफ से कहा कि उन्होंने इसे इसलिए लिया था क्योंकी उन्हें गले में इन्फेक्शन हो गया था.
आगे से मैं सभी बातों का ख्याल रखूँगा
अपने इस स्टेटमेंट में युसूफ पठान ने लिखा कि “मुझे भारतीय टीम और बडौदा से खेलने का अवसर मिला जो मेरे लिए काफी गर्व की बात है और मैं ऐसा कभी भी कुछ नहीं करूँगा जिससे मेरी टीम और मेरे फैन्स का सर नीचे हो जाए और मैं इस बात का भी विश्वास दिलाता हूँ कि आगे से मैं इन सभी चीजों को लेकर और भी सतर्क रहूँगा.”