ऋषभ पंत को नया टेस्ट कप्तान बनाने की तैयारी चल रही है क्या? - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत को नया टेस्ट कप्तान बनाने की तैयारी चल रही है क्या?

ऋषभ पंत को अब टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान देखना चाहते हैं युवराज।

Rishabh Pant. (Photo by RODGER BOSCH/AFP via Getty Images)
Rishabh Pant. (Photo by RODGER BOSCH/AFP via Getty Images)

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में शतक जड़ा था, भले ही भारतीय टीम ये मैच हार गई थी। लेकिन फिर भी पंत की इस पारी के दिग्गज मुरीद हो गए थे, साथ ही विकेट के पीछे से इस खिलाड़ी के खेल का हर कोई कायल है। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह पंत की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें नई जिम्मेदारी के साथ देख रहे हैं।

ऋषभ पंत लेंगे टेस्ट में विराट की जगह!

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है, विराट के हाथ से पहले टी-20 और वनडे की कप्तानी चली गई थी। वहीं अब उन्होंने टेस्ट की कप्तानी को भी अलविदा कह दिया है, जिसके बाद वो तीनों ही फॉर्मेट में बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद BCCI की टेंशन बढ़ गई है और अब बोर्ड नए टेस्ट कप्तान की तलाश में जुट गया है, साथ ही युवराज भी इस मामले में अपनी राय रख रहे हैं।

*ऋषभ पंत को अब टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान देखना चाहते हैं युवराज।
*युवी के मुताबिक विकेटों के पीछे से खेल को अच्छी तरह पढ़ते हैं ऋषभ पंत।
*युवराज ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर किया पंत के कप्तान बनने का समर्थन।
*इससे पहले सुनील गावस्कर भी ऋषभ पंत को कप्तान बनाने की बात बोल चुके हैं।

यहां पढ़े युवराज सिंह का ट्वीट

किस के नाम पर होगा विचार?

टीम इंडिया की टी-20 और वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा के पास है, वहीं टेस्ट की कप्तानी को लेकर बोर्ड लंबा प्लान तैयार करेगी। कुछ समय के लिए बोर्ड रोहित शर्मा को लाल गेंद की कप्तानी दे सकती है, लेकिन बाद ये जिम्मेदारी केएल राहुल के हाथों में जा सकती है। जिसका कारण है रोहित की उम्र और बार-बार उनको लगने वाली चोट, जिसे देखते हुए बोर्ड राहुल के साथ जाना पसंद करेगी।

close whatsapp