LCT 2024: जल्द श्रीलंका में चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे युवराज सिंह - क्रिकट्रैकर हिंदी

LCT 2024: जल्द श्रीलंका में चौके-छक्के लगाते हुए नजर आएंगे युवराज सिंह

इंदौर नाइट्स और गुवाहाटी एवेंजर्स को पहले सीजन का संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

Yuvraj Singh. (Image Source: X)
Yuvraj Singh. (Image Source: X)

 Legends Cricket Trophy 2024: भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को आगामी लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT) सीजन 2 के लिए न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स का कप्तान और आइकन खिलाड़ी चुना गया है।

90 गेंदों के प्रारूप में खेला जाने वाला यह लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT) टूर्नामेंट 7-18 मार्च तक श्रीलंका के कैंडी में आयोजित किया जाएगा। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को कप्तान बनाए जाने की घोषणा ने लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT) सीजन 2 के लिए न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स के फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है।

न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स से जुड़े Yuvraj Singh

न्यूयॉर्क सुपरस्टार फ्रेंचाइजी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “युवराज सिंह के शामिल होने से टीम में विशेषज्ञता, कौशल और नेतृत्व की गहराई बढ़ेगी, जिससे टूर्नामेंट के आगामी सीजन में नेतृत्व करने के लिए न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स की तैयारी मजबूत होगी।”

आपको बता दें, न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम, अफगानिस्तान के स्पिन सनसनी राशिद खान, वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड, पाकिस्तान के इमाम उल हक, नसीम शाह, श्रीलंका के युवा सनसनी मथीशा पथिराना, अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज, पाकिस्तान आसिफ अली और मोहम्मद आमिर शामिल हैं।

क्या है LCT90BALLS फॉर्मेट?

लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT) सीजन 2 के नए नियमों का पालन करते हुए न्यूयॉर्क सुपरस्टार स्ट्राइकर्स अपनी रणनीतियों को LCT90BALLS प्रारूप से मेल खाने के लिए कमर कस रहे हैं। LCT90BALLS प्रारूप में 5 गेंदबाजों का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना अनिवार्य है, और प्रत्येक को केवल 3 ओवर फेंकने की अनुमति है, और गेंदबाजी कप्तान को 60 वीं गेंद तक 4 ओवर के लिए एक गेंदबाज का चयन करने की अनुमति होगी है।

आपको बता दें, लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (LCT) का पहला सीजन 20 ओवर के प्रारूप में पिछले साल 22 से 30 मार्च तक गाजियाबाद में आयोजित किया गया था। फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद इंदौर नाइट्स और गुवाहाटी एवेंजर्स को पहले सीजन का संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।

close whatsapp