वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
रोहित शर्मा के 2010 के पुराने ट्वीट पर युवराज सिंह ने किया था मजेदार कमेंट, अब एशिया कप 2023 के दौरान हो रहा वायरल
रोहित के पुराने ट्वीट पर युवराज सिंह ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और लिखा, 'गुड लक तेज़ दौड़ो फैटी'।
अद्यतन - सितम्बर 13, 2023 10:23 अपराह्न

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में श्रीलंका को मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मंगलवार को कोलंबो में खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम सिर्फ 213 रनों पर सिमट गई, जिसमें भारतीय कप्तान ने 53 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज 50 का आंकड़ा नहीं छू सका।
हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने टीम की लाज बचाई और उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को महज 172 रनों पर समेट दिया और इस तरह टीम इंडिया ने 41 रनों से जीत दर्ज की। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का रोहित शर्मा के पोस्ट पर किया गया साल 2010 का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। बता दें कि 2010 में रोहित शर्मा युवा बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया में अपनी जगह बना रहे थे।
23 जून 2010 में श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने ट्विटर ( अब एक्स) पर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा था, ‘अभी अभ्यास से वापस आया हूं..कल हमारे लिए बड़ा दिन है, मुझे और हमारी टीम को शुभकामनाएं दें!!!’ इस पर युवराज सिंह ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और लिखा, ‘गुड लक तेज़ दौड़ो फैटी’।
अब श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत के बाद दोनों का 13 साल पुराना ये ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स भी इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यहां देखें वो ट्वीट-
@ImRo45 good luck run faster fatty
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) June 23, 2010
रोहित शर्मा की बात करें तो चल रहे एशिया कप में वह जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। वह वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल कर चुके हैं और अब तक लगातार तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होंने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 11 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद नेपाल के खिलाफ 74* (59), फिर सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ (56) और श्रीलंका के खिलाफ (53) अर्धशतक बनाए। अब भारतीय टीम को एशिया कप 2023 फाइनल में भी उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो