युवराज 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला ले सकते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

युवराज 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का फैसला ले सकते हैं

Yuvraj Singh of India
Yuvraj Singh of India. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह फिलहाल अभी टीम से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर युवराज सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. भारतीय टीम में शामिल होने के लिए युवराज सिंह पिछले दिनों कड़ी मेहनत भी की थी. युवराज आईपीएल सीजन 11 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने जा रहे हैं. युवराज सिंह ने अपने संन्यास को लेकर बयान दिया है कि साल 2019 के बाद इस पर फैसला ले सकते हैं. लेकिन अभी से लगातार क्रिकेट खेलते रहेंगे.

युवराज सिंह ने पिछले साल भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला था. वही फिर वो घरेलू टीम में खेलते नजर आने लगे. युवराज सिंह एक अच्छे बल्लेबाज है इसमें कोई शक नहीं है और आईपीएल में भी युवराज सिंह काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं. युवराज सिंह ने अपने आईपीएल में प्रदर्शन को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. विश्व खेल अवॉर्ड के दौरान युवराज ने यह बयान दिया है.

युवराज सिंह मोनाको में चल रहे विश्व खेल अवार्ड के दौरान एक निजी न्यूज़ एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए कहा है. की मैं अभी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन के लिए ध्यान देना चाहता हूं, क्योंकि यह टूर्नामेंट मेरे लिए बहुत ही अहम है, क्योंकि इसी टूर्नामेंट से मैं 2019 तक क्रिकेट खेलने के लिए विश्वास बनाना चाहता हूं,  मैं साल 2019 तक क्रिकेट खेलना चाहता हूं, और इस दौरान मुझे क्रिकेट खेलने के जितने भी मौके मिलेंगे मैं उसे गवाना नहीं चाहता. और उसके बाद ही मैं अपने करियर को लेकर कोई फैसला लूंगा.

वही इंटरव्यू के दौरान युवराज सिंह ने हाल ही में हुए भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफों के पुल भी बांधे. युवराज सिंह का कहना था अब मैं बेहतरीन क्रिकेट खेलना चाहता हूं और साथ ही उसे खूब इंजॉय करना चाहता हूं.

close whatsapp