क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए ट्वीट करना युवी को पड़ा भारी, फैंस ने किया जमकर ट्रोल - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए ट्वीट करना युवी को पड़ा भारी, फैंस ने किया जमकर ट्रोल

युवराज सिंह ने रोनाल्डो को बधाई देने के लिए लिखा था ट्वीट।

Cristiano Ronaldo and yuvraj singh (pic source-twitter)
Cristiano Ronaldo and yuvraj singh (pic source-twitter)

फुटबॉल की दुनिया में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वह क्लब फुटबॉल में 700 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले आज तक फुटबॉल के इतिहास में ऐसा किसी फुटबॉलर ने नहीं किया है। इसी बीच युवराज सिंह ने उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए ट्विटर के जरिए बधाई दी लेकिन वो खुद ही ट्रोल हो गए।

युवराज सिंह को अक्सर ट्विटर में बेहतरीन ट्वीट करते हुए देखा जाता है। वो खुद रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने इससे पहले भी कई बार रोनाल्डो के लिए ट्वीट किए हैं लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया जिसको पढ़कर तमाम लोग हैरान रह गए और उन्हीं को ट्रोल कर दिया।

ये रहा युवराज सिंह का ट्वीट:

युवराज सिंह ने ट्विटर में लिखा कि, ‘किंग वापस आ चुके हैं। फॉर्म कभी-कभी रहता है लेकिन क्लास हमेशा रहता है। क्रिस्टियानो आपका 700 क्लब में स्वागत है। नंबर 7 #GOAT #legend सी!!!!! @ManUtd.

तमाम प्रशंसकों को ‘700 क्लब में स्वागत’ कमेंट पसंद नहीं आया और उन्होंने इसको लेकर युवराज सिंह को जमकर ट्रोल किया। यही नहीं नेटीजन ने युवराज से ‘क्लब’ का मतलब भी पूछा।

ये रही लोगों की प्रतिक्रिया:

बता दें, इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में एवरटन के खिलाफ गोल दागकर उन्होंने यह बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया। उनके इस गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मैच में जीत भी दर्ज की। अपने क्लब फुटबॉल करियर में रोनाल्डो ने कुल 50 हैट्रिक जमाई हैं। 700 में से 129 गोल पेनल्टी स्पॉट के जरिए आए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वह चैंपियंस लीग के भी टॉप स्कोरर हैं। यहां उन्होंने 183 मैचों में 140 गोल किए हैं।

मुकाबले के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर टेन हेग ने कहा कि, ‘वाह! क्या बात है, 700 गोल करना किसी सपने के सच होने जैसा है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कमाल का प्रदर्शन किया। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं और उन्हें बधाई देना चाहता हूं।’

हेग ने आगे कहा कि, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि वह अभी आगे और भी गोल जड़ेंगे। सभी खिलाड़ियों को गोल की बेहद जरूरत होती है। मैंने गोलस्कोरर के साथ काम किया है और उन्हें हर सत्र में गोल चाहिए होते हैं। कुछ ऐसा ही रोनाल्डो के साथ भी हुआ जिसकी वजह से मुकाबले भी काफी आसान बन गए।’ क्रिस्टियानो रोनाल्डो को उनकी यह उपलब्धि हासिल करने के लिए तमाम लोगों ने बधाई दी है।

close whatsapp