'अभी वह T20 World Cup के लिए तैयार नहीं है' अभिषेक शर्मा को लेकर युवराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अभी वह T20 World Cup के लिए तैयार नहीं है’ अभिषेक शर्मा को लेकर युवराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान

2 जून 2024 से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप

Abhishek Sharma and Yuvraj Singh (Image Credit- Twitter)
Abhishek Sharma and Yuvraj Singh (Image Credit- Twitter)

IPL 2024 के जारी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम के लिए जारी सीजन में सलामी बल्लेबाज के तौर अपनी हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी से अभिषेक ने खूब सुर्खियां बटोरी। टीम के लिए वह खेले गए 8 मैचों में 288 रन बना चुके हैं, और हैदराबाद के लिए जारी सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

साथ ही इस बार आईपीएल में अभिषेक इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवाॅर्ड भी जीतने की रेस में बने हुए हैं। दूसरी ओर, अब अभिषेक शर्मा के मेंटर रहे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का बड़ा बयान सामने आया है। युवराज का कहना है कि वो अभी वर्ल्ड कप के लिए तैयार नहीं हैं।

गौरतलब है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। तो वहीं 1 मई से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भारतीय टीम की घोषणा करनी है। हालांकि, इससे पहले अभिषेक को लेकर युवराज का यह बयान सुर्खियां बटोर रहा है।

अभिषेक शर्मा को लेकर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन खिलाड़ी ने क्रिकबज के हवाले से कहा- अभिषेक लगभग वहीं (भारतीय टीम) हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह अभी वर्ल्ड कप के लिए तैयार है। वर्ल्ड कप के लिए हमें एक अनुभवी टीम चुननी होगी।

वर्ल्ड कप के बाद उन्हें भारत के लिए खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। ये एक बात है जिसके लिए उसे तैयार रहना चाहिए। क्रिकेट में आने वाले 6 महीने अभिषेक के लिए बेहद अहम रहने वाले हैं।

युवराज ने आगे कहा- उसमें बड़ा शाॅट खेलने की क्षमता है, और बड़े छक्के लगा रहा है। वह शानदार दिख रहा है कि लेकिन उसे सिंगल लेना और स्ट्राइक रोटेट करना सीखना होगा। उसे उन गेंदबाजों को खेलना सीखना होगा, जो बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं और बाकी अन्य गेंदबाजों पर निशाना बनाना होगा। यह एक पहलू है जो मुझे लगता है कि उसे उसपर काम करना चाहिए।

close whatsapp