भारत के लिए मुकाबले जीतने से बेहतर अहसास और कुछ नहीं है: WCL 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद युवराज सिंह ने टूर्नामेंट को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के लिए मुकाबले जीतने से बेहतर अहसास और कुछ नहीं है: WCL 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद युवराज सिंह ने टूर्नामेंट को लेकर दिया बड़ा बयान

इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस को बर्मिंघम के एजबेस्टन में 5 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Yuvraj Singh (Image Credit- Twitter X)
Yuvraj Singh (Image Credit- Twitter X)

इंडिया चैंपियंस ने वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस को बर्मिंघम के एजबेस्टन में 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस पूरे टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

फाइनल की बात की जाए तो इंडिया चैंपियंस ने युवराज सिंह की कप्तानी में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ 157 रनों के लक्ष्य को पांच गेंदें रहते हासिल कर लिया। कप्तान युवराज सिंह भी अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश थे।

युवराज सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘मुझे नहीं लगता की वापसी करना और भारत के लिए मैच जीतने से बेहतर कोई और फीलिंग है। यही हमारा जुनून है। मुझे लगता है आप कहते हैं की इतने सालों के बाद मैदान पर वापसी की है लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टूर्नामेंट की सबसे अच्छी टीमें थी। हमें अगर उनके खिलाफ जीतना था तो अच्छा क्रिकेट खेलना था और हमने वैसा ही किया। खासतौर पर पाकिस्तान की गेंदबाजी के खिलाफ। उनके खिलाफ जीतने के लिए हमें योजना के तहत खेलना था और हमने वैसा ही किया।’

काफी अच्छा लगा कि हम बर्मिंघम में थे: युवराज सिंह

इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह ने आगे कहा कि, ‘बर्मिंघम में हमारा अनुभव काफी अच्छा रहा। दर्शक भी काफी अच्छे थे। मुझे लगता है कि यह वेन्यू भी शानदार था। WCL को ढेर सारी शुभकामनाएं जिन्होंने साथ मिलकर इस टूर्नामेंट की शुरुआत की। मुझे लगता है कि उन्होंने काफी मेहनत की। भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल से बेहतर और कुछ नहीं था। मुझे पूरा भरोसा है कि सभी लोगों ने इस टूर्नामेंट का लुफ्त उठाया होगा और अब हम ट्रॉफी के साथ वापसी कर रहे हैं।’

बता दें, इंडिया चैंपियंस की ओर से फाइनल मैच में अंबाती रायडू 50 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी। अंबाती रायडू के अलावा बाकी खिलाड़ियों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?