'रोहित की मास्टरक्लास रणनीति चमकी' भारत की टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद युवराज सिंह - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘रोहित की मास्टरक्लास रणनीति चमकी’ भारत की टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद युवराज सिंह

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 रन से हासिल की थी जीत

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

भारतीय टीम ने जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ हुए नजदीकी मुकाबले में 6 रनों से जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 120 रनों का टारगेट पाकिस्तान के सामने जीत के लिए रखा।

लेकिन जब पाकिस्तान भारत से मिले इस आसान टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 113 रन ही बना पाई और मैच में उसे 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की इस जीत के बाद उसकी काफी तारीफ देखने को मिल रही है।

तो दूसरी ओर, इस मैच में जीत हासिल करने के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए नजर आए हैं। युवराज का कहना है कि इस मैच में रोहित की कप्तानी की मास्टरक्लास देखने को मिली है।

युवराज सिंह ने की रोहित शर्मा की तारीफ

बता दें कि भारतीय टीम के पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मैच में जीत के बाद युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट की है। इस पोस्ट के माध्यम से युवी ने कहा- भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लो स्कोर वाले रोमांचक मैच में जीत हासिल की है। रोहित की मास्टरक्लास रणनीति चमकी।

उसने मैच में गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल किया, जो गेम चेंजर था। पाकिस्तान की बल्लेबाजी को भारत के सटीक आक्रमण का मुकाबला करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। टीम इंडिया के लिए अच्छी जीत। बहुत अच्छा खेला ऋषभ पंत और बहुत अच्छी गेंदबाजी की जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह।

देखें युवराज सिंह की ये पोस्ट

साथ ही बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली। 120 रन भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे कम स्कोर बन गया है, जिसका उसने सफलतापूर्वक बचाव किया है। मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने 59 डाॅट गेंदें डाली, और बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

close whatsapp