24 साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़ने पर युवराज सिंह ने प्रखर चतुर्वेदी को दी खास अंदाज में शुभकामनाएं  - क्रिकट्रैकर हिंदी

24 साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़ने पर युवराज सिंह ने प्रखर चतुर्वेदी को दी खास अंदाज में शुभकामनाएं 

कूच बिहार ट्राॅफी के फाइनल युवराज ने 358 रनों की पारी खेली थी

Yuvraj Singh and Prakhar Chaturvedi (Image Credit- Twitter)
Yuvraj Singh and Prakhar Chaturvedi (Image Credit- Twitter)

हाल में ही कूच बिहार ट्राॅफी के फाइनल मैच में कर्नाटक के प्रखर चतुर्वेदी ने ऐसी पारी खेली कि इतिहास के पन्नों में उनका नाम दर्ज हो गया। बता दें कि 12-15 जनवरी के बीच शिवमोगा के KSCA Navule Stadium में खेले गए मैच में प्रखर ने 404 रनों की शानदार पारी खेली थी।

तो वहीं इस शानदार प्रदर्शन के बाद प्रखर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का 24 साल पुराना क्रिकेट रिकाॅर्ड तोड़ने में कामयाब रहे थे। गौरतलब है कि युवराज ने अंडर- 19 कूच बिहार ट्राॅफी 1999 के फाइनल मैच में पंजाब की ओर से खेलते हुए बिहार के खिलाफ 358 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह रिकाॅर्ड टूटे जाने तक अंडर- 19 क्रिकेट में अभी तक खेली गई सबसे अधिक रनों की पहली पारी थी।

दूसरी ओर, अब प्रखर चतुर्वेदी द्वारा रिकाॅर्ड तोड़ने पर पर खुद युवराज सिंह का बड़ा रिएक्शन सामने आया है। दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन खिलाड़ी ने कहा है कि उन्हें खुशी है कि उनका रिकाॅर्ड टूटा, क्योंकि रिकाॅर्ड टूटने के लिए ही होते हैं।

युवराज सिंह का बड़ा रिएक्शन आया सामने

बता दें कि युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से इंडियन एक्सप्रेस स्पोर्ट्स पेज द्वारा शेयर पोस्ट का जबाव देते हुए लिखा- यह देखकर खुशी हुई। रिकाॅर्ड टूटने के लिए ही होते हैं और मुझे भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में देखकर बड़ी खुशी हो रही है।

देखें युवराज सिंह का यह रिएक्शन

दूसरी ओर, आपको 1999 में कूच बिहार ट्राॅफी के फाइनल मैच के बारे में बताएं तो जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खेला गया यह मैच ड्राॅ पर खत्म हुआ था। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी खेलते हुए नजर आए थे। तो वहीं युवराज को अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया था।

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: जाने बैंगलोर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 रिकाॅर्ड्स व आंकड़े?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए