युवराज सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों को किया खारिज, मीडिया रिपोर्ट्स को बताया झूठा - क्रिकट्रैकर हिंदी

युवराज सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरों को किया खारिज, मीडिया रिपोर्ट्स को बताया झूठा

भारत के वर्ल्ड कप विजेता युवराज सिंह ने कहा वह केवल लोगों की मदद करना चाहते हैं।

Yuvraj Singh. (Image Source: Instagram)
Yuvraj Singh. (Image Source: Instagram)

भारत के दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को लेकर मीडिया में काफी खबरें थे कि वह राजनीति के मैदान में उतर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

उस रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) भारत के वर्ल्ड कप विजेता ऑलराउंडर को पंजाब के गुरदासपुर जिले से मैदान में उतारने की सोच रही है। लेकिन अब भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने इन खबरों को केवल अफवाह करार दिया है। युवराज सिंह ने 1 मार्च को सभी मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है, जिनमे दावा किया गया था कि वह पंजाब के गुरदासपुर से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेंगे।

मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं: Yuvraj Singh

युवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X का सहारा लेकर कहा कि उनका राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं है, और वह अपनी फाउंडेशन यू वी कैन के जरिए लोगों की मदद करना जारी रखेंगे। भारत के वर्ल्ड कप विजेता ने कहा वह केवल लोगों की मदद करना चाहते हैं, और फिलहाल वो राजनीति में शामिल नहीं हो रहे हैं।

युवराज सिंह ने अपनी X पोस्ट में लिखा: “मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। मेरा शौक केवल विभिन्न क्षमताओं में लोगों का सपोर्ट करना और उनकी मदद करना है, और मैं अपनी फाउंडेशन यू वी कैन के माध्यम से ऐसा करना जारी रखूंगा। आइए हम सब साथ मिलकर बदलाव लाना जारी रखें❤️।”

यहां देखिए युवराज सिंह की X पोस्ट:

आपको बता दें, युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़े दिग्गजों में से एक हैं। उन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक ही ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे और केवल 12 गेंदों में उस समय का सबसे तेज T20I अर्धशतक बनाने का कारनामा किया था। इसके अलावा, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने भारत की 2011 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी, जहां उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।

close whatsapp