सिक्सर किंग की इन तस्वीरों को देखकर, आपको याद आ गया ना टी20 वर्ल्ड कप 2007? - क्रिकट्रैकर हिंदी

सिक्सर किंग की इन तस्वीरों को देखकर, आपको याद आ गया ना टी20 वर्ल्ड कप 2007?

सिक्सर किंग यानी की युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया शेयर।

Yuvraj Singh (Image Credit- Instagram)
Yuvraj Singh (Image Credit- Instagram)

साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसका फाइनल टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच साउथ अफ्रीका में हुआ था। वहीं इस खिताबी जंग को भारतीय टीम ने अपने नाम करते हुए इतिहास रचा था, उस समय टीम की कप्तानी धोनी कर रहे थे। साथ ही युवराज सिंह ने बड़ा कारनामा किया था टूर्नामेंट में, अब सिक्सर किंग ने फैन्स को पुराने दिनों की याद दिला दी है।

युवराज सिंह ने बनाया था उस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड

जी हां, टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह को खास नाम मिला था, वो नाम था सिक्सर किंग। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ उस समय इस मेगा टूर्नामेंट में युवराज ने एक रिकॉर्ड बनाया था, जहां युवी ने एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर सभी को हैरान कर दिया था और उन्होंने ये छक्के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ लगाए थे।

टी20 वर्ल्ड कप, युवराज सिंह और वो पुरानी यादें

*सिक्सर किंग यानी की युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया शेयर।
*जहां इस पोस्ट की तस्वीरों में युवी पाजी नजर आ रहे हैं टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ।
*सिक्सर किंग की ये तस्वीरें एक इवेंट से हैं, ट्रॉफी के साथ काफी खुश नजर आए युवराज।
*तस्वीरें देख फैन्स को आई साल 2007 की याद, जब टीम इंडिया ने खिताब किया था अपने नाम।

टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ युवराज सिंह की तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

इस मेगा टूर्नामेंट के लिए कुछ प्रकार होगी टीम इंडिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

किस-किस से होगा टीम इंडिया का मुकाबला?

टीम इंडिया के लिए साल 2021 का टी20 वर्ल्ड कप काफी खराब रहा था, तो 2022 में भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला था। वहीं इस साल टीम इंडिया के ग्रुप में काफी कमजोर टीमें हैं, जहां भारत के साथ ग्रुप में आयरलैंड, पाकिस्तान, कनाडा और USA जैसी टीमें हैं। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा, जिसके लिए स्पेशल स्टेडियम तैयार किया जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम ने पाकिस्तान को इसी मेगा टूर्नामेंट में हराया था, वो बात साल 2022 की है।

close whatsapp