वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
शुभमन गिल के शतक से भी खुश नहीं हैं युवराज सिंह, एक कमेंट के जरिए लाखों लोगों के सामने लगा दी क्लास
बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने जड़ा था शानदार शतक।
अद्यतन - सितम्बर 16, 2023 2:14 अपराह्न

टीम इंडिया को कल एशिया कप में बांग्लादेश जैसे टीम के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा, वहीं इस मैच में शुभमन गिल ने फिर से अपने बल्ले का जलवा दिखाया और सभी आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह गिल के शतक लगाने के बाद भी खुश नहीं हैं और उन्होंने इस युवा खिलाड़ी की क्लास लगा दी।
टीम इंडिया ने किए थे कई बदलाव
वहीं सुपर-4 के इस आखिरी मैच को टीम इंडिया ने काफी हल्के में ले लिया था, ऐसे में विराट कोहली, बुमराह समेत कई खिलाड़ियों को इस मुकाबले से आराम दे दिया गया और ये ही भारतीय टीम के लिए भारी पड़ गया। जिसके बाद इस रोमांचक मैच को बांग्लादेश की टीम ने 6 रनों से अपने नाम कर लिया और टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ किया और इससे पहले पाकिस्तान की टीम लंका से हारकर फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी।
शुभमन गिल के शतक से खुश नहीं हैं युवराज सिंह
*बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने जड़ा था शानदार शतक।
*वहीं मैच के बाद गिल ने कुछ तस्वीरें की सोशल मीडिया पर पोस्ट।
*पोस्ट के कमेंट बॉक्स में युवराज सिंह ने लगा दी गिल की क्लास।
*युवी ने आउट होने वाले शॉट पर उठाया सवाल और लिखा- तुम अकेले जीता सकते थे।
युवराज सिंह ने शुभमन गिल के इस पोस्ट पर किया है कमेंट
इंडिया बनाम बांंग्लादेश मैच का स्कोर कार्ड
फाइनल से पहले दोनों टीमों को चोट ने किया है परेशान
एशिया कप 2023 का फाइनल कल यानी 17 तारीख को खेला जाएगा, जो इंडिया और श्रीलंका के बीच होगा। लेकिन इस खिताबी जंग से ठीक पहले दोनों टीमों के लिए चोट ने चिंता बढ़ा दी है, जहां एक ओर लंका के स्पिन गेंदबाज महेश तीक्षणा चोट के कारण फाइनल से बाहर हो गए हैं। तो दूसरी ओर भारतीय टीम की तरफ से अक्षर पटेल भी चोटिल हुए हैं और उनकी जगह तुरंत ही वाशिंगटन सुंदर श्रीलंका पहुंच गए हैं। अब देखना अहम होगा की इस फाइनल जंग के लिए कौनसे-कौनसे खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो