वर्ल्ड कप 2023 शुरू होते ही सिक्सर किंग ने खोला यादों का पिटारा, कप्तान रोहित के लिए लिख दी बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023 शुरू होते ही सिक्सर किंग ने खोला यादों का पिटारा, कप्तान रोहित के लिए लिख दी बड़ी बात

इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Yuvraj Singh and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Yuvraj Singh and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत आज यानी 5 अक्टूबर से भारत में हो चुकी है। तमाम क्रिकेट फैंस इस शानदार टूर्नामेंट का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

हालांकि जैसे ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हुई वैसे ही भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। बता दें, भारतीय टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में श्रीलंका को जबरदस्त मात दी थी और इस बेहतरीन ट्रॉफी को अपने नाम किया था। 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम में युवराज सिंह भी शामिल थे और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

युवराज सिंह ने कई मुकाबलों में भारतीय टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी। युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर 2011 वर्ल्ड कप के साथ अपनी तस्वीरों को साझा किया। यही नहीं उन्होंने 2023 संस्करण के लिए भारतीय टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी।

यह रहा युवराज सिंह का पोस्ट:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial)

युवराज सिंह ने इसके कैप्शन में लिखा कि, ‘2011 वर्ल्ड कप के सफर के बारे में मैं आज आपको बताता हूं। यह सच में काफी शानदार था। अपने देश के लिए खेलना और वो भी अपनी घर में सच में कमाल की बात है। यह Dejavu है कि वर्ल्ड कप पर एक बार फिर से भारत में खेला जा रहा है। सभी फैंस को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार था और वो इस बार भी हमको इस तरीके से प्यार करेंगे जैसे 2011 में किया था।

यह बात जरूर याद रखिएगा कि वर्ल्ड कप जीतना सिर्फ टाइटल को अपने नाम करना नहीं है बल्कि इस लम्हे को जीना ज्यादा जरूरी है। पूरा देश आपके साथ खड़ा हुआ है और सब लोग आपको चीयर कर रहे हैं। आप अपना शत प्रतिशत दे और इस ट्रॉफी को अपने नाम करें। हमें आप पर पूरा भरोसा है और हम सबको लगता है कि आप यह उपलब्धि एक और बार अपने नाम कर सकते हैं। टीम इंडिया को ढेर सारी शुभकामनाएं। एक बार फिर से इतिहास बनाने को तैयार है हम। जय हिंद’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए