टी20 वर्ल्ड कप में चुने जाने के बाद काफी खुश हैं युजी चहल, जमकर मना रहे हैं इन दिनों जश्न - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी20 वर्ल्ड कप में चुने जाने के बाद काफी खुश हैं युजी चहल, जमकर मना रहे हैं इन दिनों जश्न

टी20 वर्ल्ड कप में चुने जाने के बाद से काफी खुश हैं स्पिन गेंदबाज युजी चहल।

Yuzvendra Chahall (Image Credit- Instagram)
Yuzvendra Chahall (Image Credit- Instagram)

हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, जहां इस टीम में युजी चहल का भी चयन हुआ है और अपने चयन से स्पिनर काफी ज्यादा ही खुश है। ऐसे में चहल इन दिनों अच्छे मूड हैं और जमकर पार्टी कर रहे हैं, जिसकी कुछ तस्वीरें इस खिलाड़ी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है।

बस युजी चहल को मौका मिलना चाहिए

जी हां, भले ही युजी चहल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में चुन लिया गया है, लेकिन उन्हें मौका भी मिलना चाहिए। दरअसल, साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी चहल टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इस खिलाड़ी को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। जिसे लेकर काफी सवाल उठे थे, तो साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी का चयन ही नहीं हुआ था।

युजी चहल ने मनाया टी20 वर्ल्ड कप में चुने जाने का जश्न

*टी20 वर्ल्ड कप में चुने जाने के बाद से काफी खुश हैं स्पिन गेंदबाज युजी चहल।
*इस बीच स्पिनर चहल ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें की हैं पोस्ट।
*जहां इन तस्वीरों में बेहद खुश हैं युजी और पार्टी में डांस करते हुए आ रहे हैं नजर।
*चहल ने अगस्त 2023 में टीम इंडिया से खेला था अपना आखिरी टी20 मुकाबला।

सोशल मीडिया पर युजी चहल ने ये तस्वीरें की हैं पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया कुछ इस प्रकार है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

स्पिनर की टीम IPL में टॉप पर है

वहीं चहल की IPL टीम यानी की RR टीम इस समय अंक तालिका के टॉप पर बनीं हुई है, अभी तक इस टीम ने 10 मैच खेले हैं। जिसमें से संजू की सेना को 8 में जीत मिली है और ये टीम सिर्फ 2 मैच ही हारी है, ऐसे में टीम के खाते में कुल 16 अंक हैं। वहीं अब RR टीम का अगला मैच दिल्ली से होगा और ये मैच 7 अप्रैल के दिन खेला जाएगा। वैसे राजस्थान टीम का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्का हो चुका है, अब देखना अहम होगा की टीम कौनसे स्थान पर लीग मुकाबले खत्म करती है।

close whatsapp