आईपीएल में वापसी करना चाहते हैं एबी डिविलियर्स; युजवेंद्र चहल ने दिया राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने का ऑफर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल में वापसी करना चाहते हैं एबी डिविलियर्स; युजवेंद्र चहल ने दिया राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने का ऑफर!

बी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल 2021 के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।

AB de Villiers and Yuzvendra Chahal. (Image Source: X)
AB de Villiers and Yuzvendra Chahal. (Image Source: X)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के बीच हाल ही में एक मजेदार बातचीत देखने को मिली।

आपको बता दें, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए एक-साथ खेल चुके हैं। हालांकि, एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल 2021 के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था, जबकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा रिलीज किए जाने के बाद 2022 में राजस्थान रॉयल्स (RR) से जुड़ गए थे।

आप 50 या 60 साल में भी छक्के मार सकते हैं: Yuzvendra Chahal ने AB de Villiers से कहा

इस बीच, एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के बीच हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान के यूट्यूब चैनल पर एक बातचीत के दौरान एक मनोरंजक मजाक देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज ने मजाक में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से पूछा कि क्या वह आईपीएल का एक और सीजन खेलने के लिए फिट हैं।

यहां पढ़िए: IPL 2024: Sanju Samson को राजस्थान राॅयल्स की कप्तानी से हटाना चाहता है ये पूर्व भारतीय गेंदबाज

एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने भारतीय स्पिनर से सवाल पूछा कि क्या वो अभी भी आईपीएल (IPL) का एक और सीजन खेल सकते है? इस पर चहल ने मजाकिया जवाब दिया, ‘हां, क्यों नहीं आप राजस्थान आ जाए।’

‘मुझे फिर से इसका अनुभव करना चाहिए’

इसके बाद डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं कल नेट्स पर बच्चों के साथ खेल रहा था और मैंने छोटे-छोटे बल्ले उठाये, जिनकी ऊंचाई मेरे घुटनों तक थी। लेकिन मैंने बल्ले के बीच में कुछ गेंदें मारीं और मुझे लगा, शायद मुझे कुछ गेंदें मारनी चाहिए और फिर से इसका अनुभव करना चाहिए।’ जिस पर युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘ आप 50 या 60 साल में भी छक्के मार सकते हैं और इसमें कोई भी शक नहीं है।’

आपको बता दें, युजवेंद्र चहल ने RCB की ओर से खेलते हुए 113 आईपीएल मुकाबलों में 139 विकेट झटके, जबकि एबी डिविलियर्स ने 157 आईपीएल मुकाबलों में 41.10 के औसत और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 4522 रन बनाए।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए