यजुवेंद्र चहल को पूरा विश्वास है कि आरसीबी उनके लिए आरटीएम का प्रयोग करेगी
अद्यतन - जनवरी 20, 2018 12:29 अपराह्न
इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन के लिए जहां एक तरफ सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुयीं है क्योंकी 27 और 28 जनवरी को उन्हें खिलाड़ियों की होने वाली नीलामी में हिस्सा लेना है जिसके बाद वे इस सीजन के लिए अपनी टीम को अंतिम रूप दे सकेंगी. जहाँ इससे पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन करने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर चुके है वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सरफराज खान की रिटेन करके सभी को चौका दिया क्योंकी उन्होंने लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल पर उनको तरजीह दी है.
आरसीबी मेरे लिए आरटीएम प्रयोग करेगी
यजुवेंद्र चहल ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान आईपीएल पर बोलते हुए कहा कि “मुझे इस बात का विश्वास है कि आरसीबी की टीम मेरे लिए आरटीएम का प्रयोग जरुर करेगी मैं इसके बारे में बहुत अधिक नहीं सोचता हूँ और म उझे पूरा विश्वास है कि एक बार फिर से मैं आरसीबी की टीम से खेलता हुआ दिखाई दूंगा लेकिन ये सब नीलामी पर निर्भर करता है.”
नहीं देखता किसे गेंदबाजी कर रहा हूँ
यजुवेंद्र चहल ने 18 महीने पहले ही अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने कदम रखे है जिसमे उन्होंने वनडे और टी20 में अब तक कुल 21 और 23 विकेट हासिल कर चुके है. चहल से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या इतने अनुभव के साथ वे एबी डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज का सामना करने के लिए तैयार है तो इस पर चहल ने कहा कि “मैं जानता हूँ कि वे एक ऐसे बल्लेबाज है जो गेंद को 360 डिग्री पर मार सकते है लेकिन मैं इन सारी बातों पर ध्यान नहीं देता हूँ क्योंकी यहीं मेरी ताकत है कि मैं किसे गेंदबाजी कर रहा हूँ ये मेरे लिए मायेने नहीं रखता है.अगर आप ये सब सोचेंगे कि किसे गेंदबाजी कर रहे है तो इससे आप पर ही दबाव बढेगा.”
वनडे के लिए कर रहा हूँ तैयारीं
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगी जिसके और इस टीम में यजुवेंद्र चहल भी शामिल है जिस पर चहल ने कहा कि “मैंने दक्षिण अफ्रीका में पहले भी क्रिकेट खेला है लेकिन उस समय मुझे मुख्य मैदानों में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन मैंने दोनों टेस्ट मैच देखे है जिसके बाद मुझे ऐसा लगा कि पहले और दूसरे टेस्ट मैच की विकेट में काफी अंतर था और मैं इसके लिए अपने आप तैयार आकर रहा हूँ मुझे उम्मीद है कि वाइट बाल से खेल बिल्कुल ही अलग होगा.”