राशिद खान की तारीफ में युजवेंद्र चहल ने गढ़े कसीदे - क्रिकट्रैकर हिंदी

राशिद खान की तारीफ में युजवेंद्र चहल ने गढ़े कसीदे

युजवेंद्र चहल को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था।

Yuzvendra Chahal and Rashid Khan
Yuzvendra Chahal and Rashid Khan. (Photo Source: Instagram)

टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान की जमकर तारीफ की है। चहल ने उनके सभी प्रारूपों में उनकी गेंदबाजी की प्रशंसा की है। महज 23 साल की उम्र में, अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी के नाम पहले से ही 289 टी-20 मैचों में 400 विकेट दर्ज हैं। इस प्रारूप में वह ड्वेन ब्रावो, सुनील नारायण और इमरान ताहिर के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में चौथे स्थान पर हैं।

राशिद टी-20 में 100 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बने और उन्होंने ओमान और यूएई में टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। वनडे और टेस्ट क्रिकेट को मिलाकर युवा खिलाड़ी के नाम 134 विकेट दर्ज हैं। राशिद की प्रशंसा करते हुए चहल ने उनकी तुलना महान गेंदबाज शेन वार्न और मुथैया मुरलीधरन के साथ की है।

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए युजवेंद्र चहल ने, “राशिद खान एक अलग लीग में हैं। मेरा मानना ​​​​है कि वह बाकी लोगों से ऊपर है जैसे हम मुरलीधरन सर या शेन वार्न सर के बारे में बात करते थे। मेरा माइंड गेम ही कॉलिंग कार्ड है। मैं फैंसी विविधताओं की कोशिश नहीं करता। मेरे पास जो भी विविधताएं हैं, मैं उसी का इस्तेमाल करता हूं।”

खासकर वनडे और टी-20 में चहल पिछले कुछ वर्षों में भारत के गेंदबाजी आक्रमण के मुख्य गेंदबाज हैं। हालांकि, उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। राहुल चाहर, रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती को स्पिन-गेंदबाजी के विकल्प के रूप में चुना गया था।

टीम से बाहर होने के बावजूद चहल ने किया दमदार प्रदर्शन

हालांकि टीम से बाहर होने के बावजूद चहल ने इसका असर अपने प्रदर्शन पर नहीं होने दिया और उन्होंने IPL-2021 के दूसरे फेज में शानदार गेंदबाजी की। चहल ने अपने परिवार और पत्नी धनश्री वर्मा को कठिन समय के दौरान उनके साथ रहने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि, “मुझे चार साल में बाहर नहीं किया गया था और फिर मुझे इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में छोड़ दिया गया था। मुझे वाकई बहुत बुरा लगा।”

close whatsapp