इन 10 क्रिकेटर्स के अजीबोगरीब Nicknames सुन, छूट जाएगी हंसी..
इधर इंडिया-पाकिस्तान का मैच जारी है, उधर युजी चहल ने भगवान का नाम लेकर नई पारी शुरू कर दी
एशिया कप 2023 में जारी है इंडिया-पाकिस्तान के बीच मैच।
अद्यतन - सितम्बर 10, 2023 3:51 अपराह्न

स्पिन गेंदबाज युजी चहल खुद और उनके फैन्स काफी निराश हैं, जिसका कारण है पहले एशिया कप और अब वर्ल्ड कप 2023 की टीम में उनका चयन ना होना। जिसके बाद चहल ने एक बड़ा फैसला लिया गया था, उसी के तहत वो इंग्लैंड रवाना हो गए थे और उन्होंने अपने जीवन की नई पारी का आगाज कर लिया है जिसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है।
कई पूर्व खिलाड़ी हैं इस फैसले से हैरान
एशिया कप 2023 से पहले युजी चहल टीम इंडिया से लगातार खेल रहे थे, लेकिन दोनों मेगा टूर्नामेंट के लिए इस खिलाड़ी को अचानक टीम से बाहर कर दिया गया। जिसके बाद हरभजन सिहं सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने चहल को बाहर करने पर हैरानी जताई है, अब देखना अहम होगा की टीम इंडिया क्या चहल की कमी खलती है या नहीं।
युजी चहल ने कर दिया अपने नए सफर का आगाज
*एशिया कप 2023 में जारी है इंडिया-पाकिस्तान के बीच मैच।
*इस बीच युजी चहल ने किया अपनी नई पारी का आगाज।
*काउंटी क्रिकेट में KENT टीम के लिए चहल ने किया डेब्यू।
*इंस्टाग्राम स्टोरी पर हर बार की तरह मैच से पहले की तस्वीर पोस्ट।
इंस्टाग्राम स्टोरी पर युजी चहल ने लगाई है ये तस्वीर
स्पिनर का कुछ ऐसे हुआ था नई टीम में स्वागत
टीम इंडिया ने किया शानदार आगाज
दूसरी ओर एशिया कप 2023 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच जारी है, जहां भारतीय टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है। गिल और रोहित ने पारी का शानदार आगाज किया है, इस बीच पाकिस्तान तेज गेंदबाज शाहीन के हाथ में चोट लगी है। वहीं इस मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव हुए हैं, जहां श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल खेल रहे हैं। वहीं एक बार फिर से शमी को बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह बुमराह टीम में वापस आ गए हैं। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं और कोई विकेट नहीं गिरा है।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो