सिराज के नए हेयरस्टाइल को देखकर चहल और श्रेयस ने ली उनकी फिरकी - क्रिकट्रैकर हिंदी

सिराज के नए हेयरस्टाइल को देखकर चहल और श्रेयस ने ली उनकी फिरकी

इस सीरीज के तीनों मैच में अय्यर के बल्ले से निकला अर्धशतक।

Yuzvendra Chahal, Mohd Siraj and Shreyas Iyer (Photo Source- Twitter)
Yuzvendra Chahal, Mohd Siraj and Shreyas Iyer (Photo Source- Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से अपने नाम की, इसके साथ ही तीनों मैच में उन्होंने एकतरफा जीत दर्ज की। वैसे तो इस सीरीज में टीम इंडिया के हर खिलाड़ी ने अपना योगदान दिया लेकिन एक खिलाड़ी जिसने तीनों मैचों में अपनी छाप छोड़ी वो थे श्रेयस अय्यर। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।

अवॉर्ड जीतने के बाद लेग स्पिनर चहल ने उन्हें अपने शो चहल टीवी पर आमंत्रित किया। चहल टीवी पर लेग स्पिनर ने उनसे कई मजेदार सवाल पूछे जिनका उन्होंने जवाब भी अपने अनोखे अंदाज में दिया। और इस दौरान कुछ देर के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी उस इंटरव्यू में पहुंच गए। वहां जाना सिराज को काफी महंगा पड़ा क्योंकि चहल और अय्यर ने मिलकर सिराज की नई हेयरस्टाइल की जमकर खिल्ली उड़ाई।

दरअसल श्रेयस और चहल आपस में बातचीत कर रहे थे तभी वहां सिराज की एंट्री हुई। उनके आते ही चहल ने कहा कि, “सिराज का स्वागत है। उनके बाल देखिए, उसको देखकर मानो ऐसा लग रहा है कि किसी ने बहुत समय से घास पर पानी नहीं डाला है और यह एकदम सूख गई है।” तीनों खिलाड़ियों ने इस पर ठहाके लगाए।

यहां देखिए सिराज चहल और अय्यर का वो वीडियो

श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज के दौरान तीन मैचों में 174.36 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए। अय्यर इस सीरीज के दौरान एक बार भी आउट नहीं हुए और भारत की ओर से तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। वहीं सिराज ने भी तीसरे टी-20 मैच में गेंदबाजी के दौरान शानदार गेंदबाजी की और 22 रन देकर एक विकेट लिए।

टी-20 सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच चार मार्च से मोहाली के स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच 12 मार्च से चिन्नस्वामी स्टेडियम बैंगलोर में होगा।

close whatsapp