IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा इस बार ऑरेंज कैप - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा इस बार ऑरेंज कैप

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है चहल

Yuzvendra Chahal (Image Credit- Twitter)
Yuzvendra Chahal (Image Credit- Twitter)

आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। गौरतलब है कि आगामी टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले अनुभवी भारतीय स्पिनर व राजस्थान राॅयल्स (RR) के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए, आगामी सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी के नाम की घोषणा की है।

युजी चहल ने की बड़ी भविष्यवाणी

बता दें कि ई स्पोर्ट्स के स्ट्रीमर गुलरेज के साथ उनके यूट्बूय चैनल (जोकर की हवेली) पर युजवेंद्र चहल ने जब आगामी सीजन में ऑरेंज कैप के विनर का नाम पूछा गया तो उन्होंने पहले तो खुद का नाम लिया है, लेकिन इसके बाद उन्होंने सीरियस होते हुए टीम के साथी खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर का नाम लिया है।

साथ ही जब उनसे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी का नाम पूछा गया तो उन्होंने खुद का नाम लिया और दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के राशिद खान का नाम रखा है।

गौरतलब है कि युजी चहल को आरसीबी द्वारा साल 2022 मेगा ऑक्शन में राजस्थान राॅयल्स ने 6.5 करोड़ में खरीदा था। इस सीजन से वह लगातार राजस्थान के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं देखने लायक बात होगी कि आगामी सीजन में चहल कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?

बीसीसीआई सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट से बाहर हुए चहल

गौरतलब है कि हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की थी। बता दें कि इस लिस्ट में अनुभवी भारतीय खिलाड़ी अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के साथ युजवेंद्र चहल को भी शामिल नहीं किया गया है।

तो वहीं चहल के सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा था कि बीसीसीआई का यह फैसला दिखाता है कि वे अब क्या सोच रहे हैं।

close whatsapp