कुलदीप यादव पर पूरा हक जमाते हैं युजवेंद्र चहल, अभ्यास के बीच भी करते हैं जमकर परेशान!
NCA में वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी कर रही है टीम इंडिया।
अद्यतन - Jun 29, 2023 2:18 pm

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल फिरकी के बहुत बड़े फनकार हैं, अच्छे-अच्छे बल्लेबाज इन दोनों गेंदबाजों के आगे घुटने टेक देते हैं। वहीं ये दोनों ही खिलाड़ी पक्के दोस्त भी हैं, जिसका नजारा मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल जाता है। वहीं ये जोड़ी एक बार फिर से आपको साथ में खेलती हुई नजर आ सकती है, उससे पहले चहल और कुलदीप की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
कुलदीप यादव-युजवेंद्र चहल की जोड़ी का एक खास नाम है
टीम इंडिया से एक साथ खेलते हुए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने कई बार टीम को जीत दिलाई है, जिसके बाद से चहल और कुलदीप की जोड़ी को खास नाम दिया गया था। जहां टीम इंडिया में ये जोड़ी ‘कुलचा’ के नाम से मशहूर है, वहींं काफी समय से दोनों एक साथ खेलते हुए नजर नहीं आए थे, लेकिन अब वेस्टइंडीज दौरे पर फैन्स इस जोड़ी को फिर से कमाल करते हुए देख सकते हैं वनडे सीरीज में।
युजवेंद्र चहल खूब परेशान करते हैं कुलदीप यादव को!
*NCA में वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी कर रही है टीम इंडिया।
*कुलदीप यादव और चहल भी जुटे हैं दौरे की तैयारियों में।
*अभ्यास के बीच 2 तस्वीरें की चहल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट।
*इन तस्वीरों में कुलदीप को परेशान करते दिखे युजी चहल।
इंस्टा पर ये पोस्ट शेयर किया है चहल ने कुलदीप के साथ
हाल ही में मंदिर पहुंचे थे कुलदीप यादव
दोनों खिलाड़ियों की टेस्ट क्रिकेट से रहती है दूरी
दूसरी ओर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए लगातार वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन जब बारी आती है टेस्ट क्रिकेट की तो कहानी एक दम अलग है। एक ओर जहां आज तक चहल ने अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है, तो वहीं कुलदीप को टेस्ट क्रिकेट में काफी कम मौके मिलते हैं और जब भी वो लाल गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हैं तो अगले मैच में ही ड्रॉप हो जाते हैं।