क्या चहल अपने इस पोस्ट से सेलेक्टर्स पर तंज कस रहे हैं? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या चहल अपने इस पोस्ट से सेलेक्टर्स पर तंज कस रहे हैं?

चहल और कुलदीप आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में एक साथ खेलते हुए दिखे थे।

Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal
Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal. (Photo Source: Twitter)

स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी एक बार फिर मैदान पर साथ उतरने के लिए तैयार है। दोनों को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू वनडे सीरीज में भारतीय टीम में चुना गया है। कुलदीप यादव ने अपने घुटने के ऑपरेशन के बाद टीम इंडिया में वापसी की है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में करारी हार मिलने के बाद बीसीसीआई ने एक बार फिर कलाई के स्पिनरों पर भरोसा जताया है।

कुलदीप-चहल की जोड़ी ने 2017-19 के बीच वनडे और टी-20 में बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाजों के बीच अपना खौफ पैदा किया था। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद यह जोड़ी टूट गई। उसके बाद से इन दोनों को कभी साथ खेलने का मौका नहीं मिला। फैंस इन दोनों के वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बीच टीम इंडिया के लेग स्पिनर सीरीज की शुरुआत से ठीक पहले इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट किया है।

इस तस्वीर में वह कुलदीप के साथ अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन पोस्ट करने के दौरान उन्होंने जो कैप्शन लिखा है उसे देखकर लगता है कि वो चयनकर्ताओं को अपने अंदाज में तंज कस रहे हैं। चहल ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “Reunited! Stronger Together”

यहां देखिए चहल का वो इंस्टाग्राम पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

बता दें कि, कुलदीप वनडे क्रिकेट में 20 से 40 ओवर के बीच विकेट लेने के मामले में सभी गेंदबाजों से काफी आगे हैं। भारतीय टीम इन दिनों बीच के ओवरों में विकेट लेने के समस्या से जूझ रही है। दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी यह परेशानी देखने को मिली। और कुलदीप के इसी रिकॉर्ड को देखते हुए टीम में उनकी वापसी हुई है।

दिनेश कार्तिक ने कुलदीप को लेकर दिया था बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में कुलदीप यादव के प्रदर्शन पर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। साल 2019 से पहले चहल और कुलदीप की जोड़ी मैदान पर शानदार प्रदर्शन कर रही थी। लेकिन, साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप के बाद ये जोड़ी ज्यादा कामयाबी हासिल नहीं कर सकी। ऐसे में दिनेश कार्तिक ने कहा कि कप्तान नहीं रहने के बावजूद कुलदीप और चहल के लिए महेंद्र सिंह धोनी फील्ड सजाते थे। वह विकेट के पीछे से हमेशा इन दोनों गेंदबाजों को दिशा-निर्देश देते थे जिससे, उन्हें काफी सफलता मिलती थी।

close whatsapp