युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा का सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट पर उड़ाया मजाक
अद्यतन - मई 7, 2018 11:11 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी एक्टिव है और अक्सर ये दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे से सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ एक दूसरे का मजाक उड़ाते रहते है. हर समय एक दूसरे का मजाक उड़ाने का ये दोनों कोई ना कोई मौके की तलाश में पूरी तरह से रहते है और इस बार चहल को रोहित के एक पोस्ट पर उनका मजाक उड़ाने का मौका मिल गया है.
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास इस बार सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को ट्रोल करने का काफी बढ़िया मौका मिला था जिसके बाद उन्होंने इस मौके को पूरी तरह से निभाया और उन्होंने रोहित के एक इन्स्टाग्राम पोस्ट पर उन्हें ट्रोल किया जिसमें रोहित इस पोस्ट में अपनी पत्नी ऋतिका के लिए अपने प्यार को इस पोस्ट में व्यक्त कर रहे थे और इस पोस्ट को उन्होंने अपे शब्दों में व्यक्त करते हुए इन्स्टापोस्ट किया.
रोहित शर्मा ने ये लिखा था अपनी पोस्ट में
रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी ऋतिका सजदेहा के साथ जो फोटो इन्स्टाग्राम पर पोस्ट की है उसमें दोनों ने आखों में चश्मा लगा रखा है और इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि “मैं इन आखों में अपने आज और कल को देखता हूँ” इस पोस्ट के बाद फैन्स भी उनके इस प्यार को देखकर काफी खुश हुयें लेकिन युजवेंद्र चहल के मन में कुछ दूसरा ही प्लान चल रहा था.
यहाँ पर देखिये रोहित शर्मा का पोस्ट
युजवेंद्र चहल ने कुछ इस तरह से उड़ाया मजाक
इस पोस्ट पर युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा ने जिस तरह से ऋतिका की आखों के बारे में बात की थी उसके बाद चहल ने काफी मजाकिया अंदाज़ में पोस्ट में दोनों के आखों में चश्मे को देकते हुए लिखा कि “आखें नहीं भईया चश्मा” अपने इस कमेन्ट में उन्होंने दोनों को ही टैग भी किया.
यहाँ पर देखियें युजवेंद्र चहल का कमेन्ट
