जादरान की हैट्रिक से अफगानिस्तान की टीम ने इस टीम को हराकर सुर्खियां बटोरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

जादरान की हैट्रिक से अफगानिस्तान की टीम ने इस टीम को हराकर सुर्खियां बटोरी

Dawlat Zadran
Dawlat Zadran of Afghanistan bowls. (Photo Source: Twitter)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी तेजी से आगे बढ़ती नजर आ रही है और यही वजह है कि अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी आईपीएल जैसे मैच में करोड़ों की रकम कमा रहे हैं. और लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तानी टीम अपने फैंस की फौज खड़ी करने में तेजी से आगे बढ़ रही है. वहीं अब अफगानिस्तानी टीम ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को 29 रनों से हराकर सुर्खियों में है.

लेकिन अफगानिस्तानी टीम के इस कारनामे का मुख्य किरदार धमाकेदार और तेज गेंदबाज जादरान है. जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक की मदद से अफगानिस्तान को जीत दिलाया है दरअसल जादरान ने अपने 5 वें ओवर में वेस्टइंडीज के 3 बल्लेबाजों को लगातार आउट कर दिया. जादरान ने अपने पांचवी ओवर में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शिमरॉन हेटमेयर, रोवमैन पॉवेल और कॉलर्स ब्रेथवेल को लगातार ऑउट कर वेस्टइंडीज को 29 रनों से धूल चटा दिया.

वेस्टइंडीज की टीम 35 ओवर में 140 रनों के लक्ष्य को पूरा करने मैदान में उतरी थी लेकिन वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी 26.4 ओवर में 110 रन पर ढेर हो गई. वह इससे पहले अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज जादरान ने 7 ओवर में महज 26 रन देकर 4 वीकेट लिए थे. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी इविन लुइस ने 36 और मलोर्न ने 34 रनों की पारी खेली है.

वहीं अफगानिस्तान के शुरूआती पारी की बात की जाए तो अफगानिस्तान ने 25.4 ओवर में  8 विकेट पर 82 रन था. और इससे पहले बारिश की वजह से खेल को भी रोकना पड़ गया था लेकिन 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 163 रन बनाने में कामयाब रहे. लेकिन वेस्टइंडीज की टीम अफगानिस्तान के दिए गए लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकी और 26.4 ओवर खेल कर वेस्टइंडीज की टीम 110 रनों पर ढेर हो गई.

close whatsapp