जहीर खान का मानना भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में हार्दिक पांड्या करेंगे धमाकेदार वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

जहीर खान का मानना भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में हार्दिक पांड्या करेंगे धमाकेदार वापसी

हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला था।

Hardik Pandya (Image Source: Getty Images)
Hardik Pandya (Image Source: Getty Images)

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन देखने लायक होगा। ये सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम में फिर से शामिल किया गया है। हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला था। उसके बाद पांड्या चोटिल हो गए थे और उन्होंने खुद को अनुपलब्ध कर दिया था।

IPL 2022 से पहले पांड्या ने अपने आप को पूरी तरह से फिट किया और उसके बाद उन्होंने इस सीजन में धमाकेदार वापसी की और साथ ही अपनी फ्रेंचाइजी को उनकी पहली ट्रॉफी जिताकर दी।

हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन को लेकर जहीर खान ने क्रिकबज में कहा कि, “हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने IPL में एक खिलाड़ी के रूप में जबरदस्त प्रदर्शन किया और साथ ही उनकी कप्तानी भी काफी सराहनीय थी। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में शामिल होना चाहेंगे। अनुमान लगाया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज में हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर खेलने उतरेंगे।

सभी खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं: जहीर खान

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अक्टूबर-नंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट से पहले भारत को दक्षिण अफ्रीका,इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है। सभी खिलाड़ी चाहेंगे कि जिस भी सीरीज या मुकाबले में उनको मौका मिले उसमें वो जबरदस्त प्रदर्शन करें और T20 वर्ल्ड कप खेलने ऑस्ट्रेलिया जाए।

जहीर खान ने कहा कि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर वापस आ चुका है। सभी का ध्यान अब आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रहेगा, जो ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाला है। मैं भी इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। जहीर खान ने आगे कहा कि सभी खिलाड़ी यही सोच रहे होंगे कि ऑस्ट्रेलिया जाने वाली फ्लाइट में मैं जरूर बैठूँ।

close whatsapp