भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप की रणनीति पर जैक क्रॉली ने खुलकर की बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप की रणनीति पर जैक क्रॉली ने खुलकर की बात

जैक क्रॉली ने कहा, जब गेंद स्पिन हो रही हो तो स्वीप और रिवर्स स्वीप करना अच्छा विकल्प है।

India v England (Image Source : Twitter)
India v England (Image Source : Twitter)

इंग्लैंड की टीम ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को 28 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। हैदराबाद टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर्स का डटकर सामना किया, खासकर ओली पोप, जिन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी। वहीं इस बीच सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (Zak Crawley) कहना है कि इंग्लिश बल्लेबाजों द्वारा भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप का प्रयोग स्पिन योजना को बाहर करने का एक सही तरीका है।

जैक क्रॉली (Zak Crawley) ने दोनों पारियों में क्रमश: 20 और 31 रन बनाए। बड़ी पारी नहीं खेलने के बावजूद क्रॉली ने इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरे टेस्ट से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए क्रॉली ने स्वीप या रिवर्स स्वीप खेलने की रणनीति पर विस्तार से बताया।

यह स्पिन को योजना से बाहर कर देता है- जैक क्रॉली

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जब गेंद स्पिन हो रही हो तो स्वीप और रिवर्स स्वीप करना अच्छा विकल्प है। यह स्पिन को योजना से बाहर कर देता है। मुझे लगता है कि रिवर्स स्वीप हमारे लिए कॉमन है, क्योंकि वहां मैदान कम है। ऐसा लगता है कि वे हमेशा लेग साइड पर दो आदमी रखते हैं। अगर उनके पास दूसरी तरफ दो आदमी होते, तो हम शायद स्वीप खेलते। रिवर्स स्वीप शायद हमारे लिए कॉमन स्वीप की तरह ही स्वाभाविक रूप से आता है।

उन्होंने बैजबॉल पर बोलते हुए कहा, यह (बैजबॉल) स्वाभाविक रूप से आता है क्योंकि कई टीमें अधिक आक्रामक तरीके से खेल रही हैं। जब मैं पहली बार इंग्लैंड आया था तब अपना समय लेने और एक लंबी पारी खेलने की मानसिकता थी। मैंने नहीं सोचा था कि यह मेरे और कुछ अन्य लोगों के लिए स्वाभाविक रूप से आयेगा। हम में से बहुत से लोग इसके तहत थोड़ा बेहतर खेलते हैं।

जैक क्रॉली (Zak Crawley) को लगता है कि आगामी दूसरे टेस्ट में कई प्रमुख खिलाड़ियों के बाहर होने के बावजूद भारतीय टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों में काफी मजबूत है। बता दें कि विराट कोहली पहले ही दो टेस्ट से बाहर है, जबकि केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को चोटें आईं, जिससे वे दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

 

close whatsapp