IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट में जबर प्रदर्शन करने के लिए इस खिलाड़ी से प्रेरणा ले रहे हैं Zak Crawley - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट में जबर प्रदर्शन करने के लिए इस खिलाड़ी से प्रेरणा ले रहे हैं Zak Crawley

इंग्लैंड के भारत दौरे का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी, गुरूवार से शुरू हो रहा है। 

Zak Crawley (Image Credit- Twitter X)
Zak Crawley (Image Credit- Twitter X)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के बाद, अब इंग्लैंड क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। बता दें कि इंग्लैंड के इस दौरे का पहला मैच 25 जनवरी, गुरूवार से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि, इस मैच से पहले भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए इंग्लिश खिलाड़ी जैक क्राॅली (Zak Crawley) का बड़ा बयान सामने आया है। क्राॅली का कहना है कि वह इस सीरीज के दौरान आत्मविश्वास हासिल करने के लिए लीजेंड स्नूकर खिलाड़ी राॅनी ओ’सूलाविन (Ronnie O’Sullivan) की तरह सोचना शुरू करेंगे, जिन्होंने हाल में ही 48 साल की उम्र में World Grand Prix में जीत हासिल की है।

Zak Crawley का चौंकाने वाला बयान आया सामने

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले 25 वर्षीय जैक क्राॅली ने Eurosport के हवाले से कहा- मुझे राॅनी की तरह सोचने और खेल को लेकर बात करने का तरीका बहुत पसंद है। उनके लिए परिणाम से ज्यादा खेल को खेलने का तरीका है। यह एक बहुत ही पावरफुल माइंडसेट है। ऐसा करना बहुत मुश्किल है, लेकिन जब आप उस माइंडसेट में आ जाते हैं, तो खुद को एक बेहतर खिलाड़ी बनते हुए पाते हैं।

क्राॅली ने आगे कहा- बैज (ब्रेंडन मैकुलम) माइंडसेट में काफी बड़े हैं। वह हमेशा इस बारे में बात करते हैं कि हम जिस तरह से मैच में खेलते हैं, वह ज्यादा महत्वपूर्ण है। क्योंकि यही मैच में परिणाम लाएगा। वह अपनी बात कहने के लिए हमेशा सही टाइम देखते हैं।

वह कभी भी टीम के प्रदर्शन से निराश नहीं होता है क्योंकि वह एक आशावादी है। इंग्लैंड के खेल (क्रिकेट) में हमें कभी-कभी इसकी जरूरत होती है। लेकिन एक देश के रूप में कई बार हम निराशावादी हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें- ‘अच्छा हुआ जो मैं इस युग में नहीं खेल रहा’ माॅडर्न डे टी20 क्रिकेट लीग को लेकर Shoaib Akhtar ने दिया चौंकाने वाला बयान

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए