पाकिस्तान क्रिकेट में फिर लौट आया मैच फिक्सिंग का खेल? - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर लौट आया मैच फिक्सिंग का खेल?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत प्रभाव से किया जीशान को निलंबित।

Zeeshan Malik. (Photo Source: Twitter/Arfa Feroz Zake)
Zeeshan Malik. (Photo Source: Twitter/Arfa Feroz Zake)

पाकिस्तान और मैच फिक्सिंग का बहुत पुराना नाता है, समय-समय पर यहां खिलाड़ी क्रिकेट के साथ खिलवाड़ करते हुए पाए जाते हैं। लेकिन उसके बाद भी किसी तरह का कोई सुधार देखने को नहीं मिलता है। इस कड़ी में एक और ताजा मामला सामने आ चुका हैं जो पाकिस्तान के काफी युवा बल्लेबाज जीशान मलिक से जुड़ा है, जिसके बाद अब उनपर दुखा का पहाड़ टूट चुका है।

जीशान मलिक कौन हैं और उन्होंने क्या कर दिया?

हाल ही में पाकिस्तान में नेशनल टी-20 कप टूर्नामेंट खत्म हुआ है, जिसमें युवा खिलाड़ी जीशान मलिक भी खेल रहे थे। इस दौरान इस खिलाड़ी से स्पॉट फिक्सिंग को लेकर कुछ लोगों ने संपर्क किया था, लेकिन जीशान ने इसकी जानकारी पाक बोर्ड को नहीं दी, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी पर कड़ी कार्रवाई की और अब ये खबर तेजी से फैल चुकी है।

*पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तुरंत प्रभाव से किया जीशान को निलंबित।
*जीशान PCB की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत निलंबित हुए हैं।
*जीशान ने इस टूर्नामेंट में खेले थे कुल 5 मैच और बनाए थे 123 रन।
*पाकिस्तान के लिए साल 2016 में जीशान ने खेला था अंडर-19 वर्ल्ड कप।

जीशान से पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट में आए हैं फिक्सिंग के मामले

ये पहला मौका नहीं है जब किसी खिलाड़ी पर शक किया गया हो या फिर उसे पकड़ा गया हो। इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी मैच फिक्सिंग को लेकर पकड़े जा चुके हैं, जिसमें मोहम्मद आमिर, सलमान बट, मोहम्मद आसिफ सहित कई खिलाड़ियों के नाम हैं। वहीं, पिछले साल भी जीशान मलिक जैसा ही मामला सामने आया था, जिसमें उमर अकमल शामिल थे। जहां पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान उमर अकमल को फिक्सिंग के लिए अप्रोच किया गया था और उन्होंने इसकी जानकारी बोर्ड को नहीं थी, जिसके बाद उन पर कार्रवाई हुई थी।