ZIM vs IND: बस दोस्तों, खेल से ही जुड़े रहे आप सब- युवराज सिंह ने भारतीय खिलाड़ियों के डांस स्टेप की वीडियो पर किया मजाकिया कमेंट - क्रिकट्रैकर हिंदी

ZIM vs IND: बस दोस्तों, खेल से ही जुड़े रहे आप सब- युवराज सिंह ने भारतीय खिलाड़ियों के डांस स्टेप की वीडियो पर किया मजाकिया कमेंट

शिखर धवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को साझा किया है जिसमें खुद कप्तान शिखर धवन, युवा बल्लेबाज इशान किशन और शुभमन गिल को मजाकिया डांस स्टेप करते हुए देखा जा सकता है।

team india dance (source-twitter)
team india dance (source-twitter)

22 अगस्त को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारत ने जिंबाब्वे को 13 रनों से मात देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए। टीम की ओर से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 130 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

उन्होंने अपनी इस पारी में 15 चौके और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा इशान किशन ने 61 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। जिंबाब्वे की ओर से ब्रैड इवांस ने 10 ओवरों में 54 रन देकर 5 विकेट्स झटके। जवाब में जिंबाब्वे 49.3 ओवरों में 276 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सिकंदर रजा ने 95 गेंदों में 115 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। हालांकि वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहें।

इसी के साथ भारतीय टीम ने जिंबाब्वे के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के बाद ड्रेसिंग रूम में अपने डांस की एक वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इसी वीडियो में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने मजाकिया तरीके से कमेंट किया है।

बस क्रिकेट से ही जुड़े रहिए: युवराज सिंह

शिखर धवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को साझा किया है जिसमें खुद कप्तान शिखर धवन, युवा बल्लेबाज इशान किशन और शुभमन गिल को मजाकिया डांस स्टेप करते हुए देखा जा सकता है। टीम के तमाम खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ इस वीडियो में डांस करते हुए देखे जा सकते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

इस वीडियो को देखने के बाद युवराज सिंह अपने आपको रोक नहीं पाए और उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘दोस्तों, सिर्फ क्रिकेट से ही जुड़े रहें आप लोग’। इस सीरीज में गिल ने 3 मुकाबलों में 245 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड को अपने नाम किया। यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे शतक था। बता दें, शुभमन गिल ने अभी तक 9 वनडे मुकाबलों में 71.28 के औसत से 499 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक भी शामिल हैं।

यह उनकी लगातार दूसरी वनडे सीरीज है जिसमें उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड अपने नाम किया है। इससे पहले उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी यह अवार्ड जीता था।

close whatsapp