अक्षर पटेल के साथ मजाक करना ईशान किशन को पड़ा भारी; देखिए वायरल वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

अक्षर पटेल के साथ मजाक करना ईशान किशन को पड़ा भारी; देखिए वायरल वीडियो

जिम्बाब्वे और भारत के बीच हरारे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान एक स्तब्ध कर देने वाली घटना देखने को मिली।

Ishan Kishan and Axar Patel. (Photo Source: Twitter)
Ishan Kishan and Axar Patel. (Photo Source: Twitter)

जिम्बाब्वे और भारत के बीच आज (20 अगस्त) हरारे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान एक स्तब्ध कर देने वाली घटना देखने को मिली, जहां अक्षर पटेल ईशान किशन द्वारा फेंकी गेंद से खुद को बचाने की कोशिश में जुटे थे। दरअसल, यह घटना तब देखने को मिली जब दीपक हुड्डा अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद डाल रहे थे, जो डीप स्क्वेयर लेग एरिया में चली गई और ईशान किशन को उसे पकड़कर गेंदबाज की ओर फेंकनी पड़ी।

ईशान किशन ने गेंद को घुमाते हुए विकेट की ओर तेजी फेंका और मिडविकेट क्षेत्र में मौजूद अक्षर पटेल को खुद को थ्रो से बचाने के लिए नीचे बैठना पड़ा। हालांकि, युवा सलामी बल्लेबाज ने यह जानबूझकर नहीं किया, लेकिन उन्हें ऑलराउंडर का गुस्सा झेलना पड़ा, जो चीज कमेंटेटर ने भी नोटिस की।

ईशान किशन अक्षर पटेल के गुस्से से नहीं हुए नाराज और माफी मांग ली

चूंकि अक्षर पटेल गेंद को तेजी से आते देख हक्काबक्का रह गए और नीचे बैठकर अपने हाथों से सिर ढकने की कोशिश करने लगे, लेकिन इतने में गेंद आकर उनके शरीर पर जा लगी। जिससे स्पिनर काफी नाराज हुए और उन्होंने ईशान को गुस्से भरी नजरो से देखा, जिसके बाद युवा बल्लेबाज ने उनसे मांफी मांगी।

यहां देखिए इस घटना का वीडियो –

चलिए मैच पर आते है, तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मोहम्मद सिराज ने नई गेंद के साथ मेहमान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, शार्दुल ठाकुर ने गेंद के साथ भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे को 161 रनों पर समेटने में मदद की।

इस मैच में अक्षर पटेल, सिराज, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया, जबकि शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। इस समय टीम इंडिया के तीन विकेट गिर चुके है और उन्हें जीत के लिए 37 ओवरों में 71 रनों की जरुरत है। इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा।

close whatsapp