इंग्लैंड बनाम भारत के बीच में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड बनाम भारत के बीच में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

इस साल अभी तक वनडे फॉर्मेट में शिखर धवन का काफी शानदार फॉर्म देखने को मिला है।

Shikhar Dhawan (Photo Source: BCCI/Twitter)
Shikhar Dhawan (Photo Source: BCCI/Twitter)

जिंबाब्वे और भारत के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को हरारे के मैदान पर खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने एकतरफा 10 विकेट से जीत दर्ज करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा। पहले मैच में गेंद और बल्ले दोनों से ही भारतीय टीम का काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था।

जिसमें कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसे भारतीय तेज गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए जिंबाब्वे टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को काफी तेजी के साथ समेट दिया था। दीपक चाहर ने लंबे समय के बाद वापसी करने के साथ एक बार फिर से अपनी स्विंग गेंदबाजी का जादू दिखाया और 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं अक्षर पटेल ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 3 विकेट हासिल किए।

वहीं दूसरे तरफ मेजबान टीम जिंबाब्वे के लिए इस मैच में कुछ भी सही नहीं रहा जिसमें ना तो टीम बल्लेबाजी के मोर्चे पर प्रभावित करने में कामयाब हो सकी वहीं गेंदबाजी के मोर्चे पर भी टीम भारतीय ओपनिंग जोड़ी को तोड़ने में नाकाम ही रही। ऐसे में दूसरे वनडे मैच में यदि टीम ने अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं किया तो उन्हें इस वनडे सीरीज को भी अपने हाथ से गंवाना पड़ेगा।

मैच जानकारी:

दूसरा वनडे – जिंबाब्वे बनाम भारत

स्थान – हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

दिन और समय – 20 अगस्त को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 पर

लाइव स्ट्रीमिंग – सोनी लिव

पिच रिपोर्ट

हरारे के मैदान पर खेले जाने वाले इस दूसरे वनडे मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर पहली पारी के दौरान स्विंग गेंदबाजों को काफी मदद मिलते हुए देखने को मिली है। जिसमें दीपक चाहर ने अपनी गेंदबाजी का जादू भी दिखाया। वहीं पिछले 5 वनडे मैचों में यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 235 रन के आसपास देखने को मिला है।

संभावित अंतिम एकादश:

जिंबाब्वे

ताडीवानशे मारुमानी, इनोसेंट काइया, सीन विलियम्स, वीस्ले माधीवीरे, सिकंदर रजा, रेगिस चकाबावा (कप्तान, विकेटकीपर), रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्राड इवांस, विक्टर नयाची, रिचर्ड नगारवा।

भारत

शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, लोकेश राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

संभावित Dream11 टीम:

रेगिस चकाबावा, संजू सैमसन, शिखर धवन (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), रेयान बर्ल, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सिकंदर रजा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, रिचर्ड नगारवा।

close whatsapp