ZIM vs IND: अपील शुभमन गिल के खिलाफ हुई लेकिन विकेट इशान किशन को गंवाना पड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

ZIM vs IND: अपील शुभमन गिल के खिलाफ हुई लेकिन विकेट इशान किशन को गंवाना पड़ा

84 रन पर दो विकेट गिरने के बाद इशान किशन (50) और शुभमन गिल के बीच में तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी हुई।

ishan kishan runout (source-twitter)
ishan kishan runout (source-twitter)

आज यानी 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिंबाब्वे और भारत के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें, भारत ने शुरुआती दो मुकाबलों को जीतकर इस तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज में व्हाइटवाश करना चाहेगी।

मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अभी तक भारतीय टीम के लिए सब कुछ अच्छा ही रहा है सिर्फ एक चीज के छोड़कर और वो है इशान किशन का अजीबोगरीब अंदाज में रनआउट होना।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से शिखर धवन और कप्तान केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 63 रन की बहुमूल्य साझेदारी की। केएल राहुल के आउट होने के बाद क्रीज़ पर उतरे शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 97 गेंदों में 130 रन की बेहतरीन पारी खेली और टीम को शानदार स्कोर तक पहुंचाया।

84 रन पर दो विकेट गिरने के बाद इशान किशन (50) और शुभमन गिल के बीच में तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की शतकीय साझेदारी हुई। हालांकि इसी बीच एक छोटी सी गलती की वजह से किशन को अपना विकेट गंवाना पड़ा।

यह सब हुआ पारी के 43वें ओवर में जब गिल 97* रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ब्रैड इवांस ने इस ओवर की पहली गेंद पर गिल के लिए LBW की अपील की लेकिन अंपायर ने इस अपील को नकार दिया। गिल गेंद की ओर देख रहे थे जब किशन दूसरी छोर से रन लेने के लिए भागने लगे।

यहां देखिए इशान किशन के रन आउट का वीडियो

गिल के शतक से भारत मजबूत स्थिति में

पहले गिल ने भी दो-तीन कदम आगे बढाए लेकिन जब उनको लगा की गेंद फील्डर के पास पहुंच चुकी है इस वजह से उन्होंने रन लेने से मना कर दिया। इधर किशन आधी क्रीज तक पहुंच गए थे लेकिन जब तक वो वापस दूसरे छोर पर पहुंचते फील्डर ने गेंद को पकड़कर थ्रो कर दिया और गेंद विकेट पर जा लगी। किशन के आउट होने के बाद गिल ने अपना शतक पूरा किया। उनके शतक की बदौलत भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए।

close whatsapp