भारत के खिलाफ मैच से पहले जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन का बड़ा बयान कहा- कोहली को आउट करने मौका बार-बार नहीं मिलता - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ मैच से पहले जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन का बड़ा बयान कहा- कोहली को आउट करने मौका बार-बार नहीं मिलता

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली टी-20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Virat Kohli and Craig Ervine (Image Credit- Twitter)
Virat Kohli and Craig Ervine (Image Credit- Twitter) `

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट के नंबर 1 बैट्समैन बन गए थे। साथ ही 2 नंबवर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रन मशीन और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी एक कीर्तिमान हासिल किया था। विराट टी-20 विश्व कप में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे।

इसके अलावा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी टी-20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। साथ ही विराट कोहली टी-20 विश्व कप 2022 में अभी तक खेली गई चार पारियों में 220 रन बना चुके हैं।

बता दें कि अभी तक विराट के बल्ले से तीन अर्धशतक भी निकले हैं और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अकेले दम पर ही मैच जिता दिया था, वहीं बांग्लादेश के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था। और अब विराट को लेकर भारत के खिलाफ मैच से पहले जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने बड़ा बयान दिया है।

क्रेग एर्विन ने विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि भारत के खिलाफ मैच से पहले जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। एर्विन ने टीम इंडिया को लेकर कहा कि, निश्चित रूप से वे तैयार हैं और विराट और टीम इंडिया को लेकर कहा कि हमारे पास यह दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ गेंदबाजी करने का शानदार मौका है।

इसके अलावा क्रेग एर्विन ने कहा कि इसलिए हमारे पास ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम वहां शानदार प्रदर्शन न करें। साथ ही विराट कोहली का विकेट लेने का मौका बार-बार नहीं मिलता है। इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि हमारे तेज गेंदबाज कल के मुकाबले के लिए उतावले होंगे।

विराट को लेकर हमारे पास कोई खास प्लान नहीं हैं- क्रेग एर्विन

जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि विराट के लिए हमारे पास कोई खास प्लान है। मुझे लगता है वो एक खिलाड़ी के रुप में बहुत अच्छा है। मुझे नहीं लगता कि ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ कोई प्लान काम करता है, क्योंकि वे अलग परिस्थितियों और सिचुएशन के अनुसार खुद को ढाल लेते हैं।

 

 

close whatsapp