Zim vs Ire 2nd वनडे आज का क्रिकेट Match Prediction - कौन जीतेगा Zimbabwe vs Ireland के बीच का मैच?

Zimbabwe vs Ireland, 2nd ODI Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

दूसरे वनडे मैच की बात की जाए तो यह हरारे के हरारे स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

Zimbabwe vs Ireland. (Image Source: X)
Zimbabwe vs Ireland. (Image Source: X)

जिंबॉब्वे और आयरलैंड के बीच हुआ पहला वनडे मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। अब तमाम लोग इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, आयरलैंड ने जिंबॉब्वे के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इसे 2-1 से अपने नाम किया था।

दूसरे वनडे मैच की बात की जाए तो यह हरारे के हरारे स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। जिंबॉब्वे के गेंदबाजों ने हालिया वनडे मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन बल्लेबाज इस प्रारूप में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। जिंबॉब्वे को इस वनडे सीरीज से पहले स्कॉटलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आयरलैंड को इंग्लैंड ने करारी शिकस्त दी थी।

यह भी पढ़े: पर्थ में डेविड वॉर्नर की सेंचुरी के बाद वाइफ कैंडिस ने पोस्ट कर आलोचकों को दिया करारा जवाब

हरारे क्रिकेट क्लब पिच की रिपोर्ट और आंकड़े:

हरारे क्रिकेट स्टेडियम की बात की जाए तो यहां गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। हालांकि अगर बल्लेबाज एक बार यहां सेट हो गए तो वो यहां काफी रन बना सकते हैं। शुरुआती ओवर में बल्लेबाजों को आराम से बल्लेबाजी करनी होगी।

जिंबॉब्वे बनाम आयरलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड वनडे में

अभी तक दोनों टीमों ने आपस में 20 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से आयरलैंड ने 8 में जीत दर्ज की है और जिंबॉब्वे ने भी 8 मुकाबले जीते हैं। एक मुकाबला टाई रहा है जबकि तीन नो रिजल्ट।

जिंबॉब्वे बनाम आयरलैंड संभावित प्लेइंग XI:

जिंबॉब्वे:

जॉयलॉर्ड गुम्बी, तिनाशे कामुनहुकमवे, इनोसेंट काइया, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, क्लाइव माडांडे (विकेटकीपर), ल्यूक जोंगवे, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तनाका चिवंगा।

आयरलैंड

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंफर, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन, मार्क एडेयर, ग्राहम ह्यूम, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल।

संभावित सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज:

सिकंदर रजा (जिंबॉब्वे)

आगामी मुकाबले को अगर जिंबॉब्वे को अपने नाम करना है तो सिकंदर रजा को जबर्दस्त बल्लेबाजी करनी होगी। वो जिंबॉब्वे टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। सिकंदर रजा को भी यह बात काफी अच्छी तरह से पता होगी कि उन्हें इस वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करनी है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभानी है।

संभावित सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

जोशुआ लिटिल (आयरलैंड)

जोशुआ लिटिल ने बहुत ही कम समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना काफी नाम बनाया है। वो काफी अच्छे गेंदबाज हैं। जोशुआ लिटिल इस वनडे सीरीज के बचे हुए दोनों मैच में अच्छी गेंदबाजी करने को देखेंगे।

इस मैच की भविष्यवाणी:

जिंबॉब्वे जीत सकता है मुकाबला

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए